ट्रेन के फर्स्ट क्लास बोगी का टिकट लेना बड़ा महंगा होता है. लेकिन इसमें लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे- एक प्राइवेट कम्पार्टमेंट जिसके दरवाजे अंदर से लॉक होते हैं, बिल्कुल किसी कमरे की तरह. खाने-पीने की भी बढ़िया सुविधा होती है. लेकिन महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों (kumbh trains) में, लोगों ने जनरल, स्लीपर, सेकंड और फर्स्ट क्लास की इस खाई को पाट दिया है. सबकी हालत करीब-करीब एक जैसी ही है.
फर्श पर बैठे लोग, हिलने की भी जगह नहीं... फर्स्ट क्लास बोगी की ऐसी दुर्दशा कभी देखी नहीं होगी
Mahakumbh के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में लोगों ने अलग-अलग कोच के अंतर को खत्म-सा कर दिया है. ऐसे में ट्रेन के फर्स्ट एसी बोगी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


कई ऐसी तस्वीरें आई हैं जिसमें लोग ट्रेन के फर्श पर बैठे हैं, कुछ तो बाथरूम तक में बैठकर सफर करने को मजबूर हैं. भीड़ का आलम तो ऐसा है कि लोगों के लिए ट्रेन में चढ़ना भी मुश्किल हो रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐसा ही मामला उठाया है. हालांकि, प्राइवेट कम्पार्टमेंट होने के कारण उनके फर्स्ट क्लास बोगी की हालत थोड़ी ठीक दिख रही है लेकिन ज्यादा नहीं.
वीडियो में दिखता है कि फर्स्ट क्लास बोगी में कम्पार्टमेंट के भीतर की हालत तो ठीक है लेकिन उसका दरवाजा खोलते ही… फर्श पर लोग बैठे हैं. कुछ लोग खड़े भी हैं. उनकी संख्या इतनी है कि वहां से हिलना भी मुश्किल प्रतीत होता है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज प्रशासन की नई ट्रैफिक गाइडलाइंस पढ़े बिना महाकुंभ ना जाएं
पिछले दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से चिंताजनक खबरें भी आईं. कहा गया कि लोग प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के एसी बोगी में घुस रहे थे. कुछ लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया तो पथराव होने लगे. रेलवे पुलिस ने ऐसे मामलों में दोनों राज्यों में 4 FIR दर्ज किए हैं.
ऐसी ही एक खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से भी आई थी. राजन झा नाम के वकील ने आरोप लगाया कि 27 जनवरी को जंक्शन पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, इस कारण से उनका परिवार ट्रेन पर चढ़ ही नहीं पाया. क्योंकि ट्रेन का दरवाजा ही नहीं खुल पाया. उन्होंने रेलवे पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपये का हर्जाना मांगा. उन्होंने कहा कि धर्म में महाकुंभ की बहुत मान्यता है और रेलवे के कारण वो मोक्ष से वंचित रह गए. वकील ने कहा कि इस घटना से उनको मानसिक, आर्थिक और शारीरिक नुकसान पहुंचा है.
वीडियो: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में भीड़ की वजह से 'बांस युद्ध' हो गया











.webp)



.webp)


