The Lallantop

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, दफ्तरों में WFH

दिल्ली का AQI शनिवार 13 दिसंबर को 431 दर्ज किया गया. यह इस साल का हवा का सबसे खराब स्तर है. Delhi की लगातार खराब Air Quality को देखते हुए GRAP Stage-IV के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
लगातार दो दिनों से बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है प्रदूषण. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

दिल्ली में बेहद खराब एयर क्वॉलिटी को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 1 से 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत अब स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की कक्षाएं चलेंगी. इसके अलावा, सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नियम दिल्ली सरकार के स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूल भी इसके दायरे में आएंगे.

शिक्षा निदेशालय ने साफ कहा है कि छात्र और उनके पेरेंट्स चाहें तो ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह फैसला बच्चों को जहरीले प्रदूषण से बचाने और उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए लिया गया है.

Advertisement
ऑफिसों में Work From Home

स्कूलों के साथ-साथ सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं. सरकारी और निजी दफ्तरों में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे, बाकी को वर्क फ्रॉम होम करना होगा. जरूरी और इमरजेंसी सर्विस जैसे अस्पताल, बिजली-पानी, ट्रांसपोर्ट और सफाई सेवाओं को इससे छूट दी गई है. सरकार का कहना है कि अगर प्रदूषण में सुधार नहीं हुआ तो और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

GRAP स्टेज-IV लागू

लगातार खराब एयर क्वॉलिटी को देखते हुए सेंट्रल एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने GRAP स्टेज-IV के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इससे पहले स्टेज-III में कक्षा 5 तक हाइब्रिड क्लास और निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई थी. लेकिन अब 1 से 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों के लिए भी हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करने का आदेश जारी किया गया है.

साल की सबसे खराब हवा

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 13 दिसंबर को दिल्ली का AQI 431 दर्ज किया गया. यह इस साल का हवा का सबसे खराब स्तर है. यह 11 नवंबर को रिकॉर्ड किए गए पिछले हाई 428 को पार कर गया.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली वायु प्रदूषण पर संसद में किसने झूठ बोल दिया?

Advertisement