The Lallantop

IRCTC टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव, आधार वेरीफाइड यूजर्स के लिए बदल जाएगी टाइमिंग

Indian Railways ने उन यूजर्स के लिए टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल दी है, जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर रखा है.

Advertisement
post-main-image
रेलवे का कहना है कि इससे दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी. (फाइल फोटो: आजतक)

भारतीय रेलवे ने IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव सोमवार यानी 29 दिसंबर से लागू होगा. रेलवे ने उन यूजर्स के लिए टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल दी है, जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर रखा है. रेलवे का कहना है कि इससे टिकट बुकिंग का फायदा सही यात्रियों को मिलेगा और दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जब भी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलेगा, तो उस दिन टिकट बुक करने के लिए आधार से लिंक IRCTC अकाउंट जरूरी होगा. पहले यह नियम सिर्फ कुछ समय के लिए लागू था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. 

ARP वह समय-सीमा होती है जिसके भीतर यात्री ट्रेन, फ्लाइट या अन्य परिवहन के लिए अपनी यात्रा की तारीख से पहले टिकट बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे में यह अवधि पहले 120 दिन थी, जिसे नवंबर 2024 से घटाकर 60 दिन कर दिया गया.

Advertisement

पहले सामान्य टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनटों में आधार वेरीफाई करना जरूरी था. बाद में इसे बढ़ाकर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कर दिया गया था. अब रेलवे ने इस समय को और बढ़ा दिया है.

29 दिसंबर से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, ARP के पहले दिन टिकट सिर्फ आधार-प्रमाणित IRCTC अकाउंट से ही बुक किए जा सकेंगे. रेलवे ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में इस अवधि को रात 12 बजे तक बढ़ाया जा सकता है.

रेलवे ने साफ किया है कि कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटरों से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों पर इस नियम का असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करना होगा आसान, 15 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे, आपको बस इतना करना होगा

इस बीच, रेलवे ने ट्रेन चार्ट बनने के समय को लेकर भी जानकारी दी है. सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा.

वहीं, दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट आमतौर पर कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. रेलवे का कहना है कि इन बदलावों से टिकट बुकिंग व्यवस्था ज्यादा पारदर्शी होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

वीडियो: भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में क्या बदलाव कर रही?

Advertisement