The Lallantop

कमरे में बैठकर देसी बम बना रहे थे, धमाके में 3 की मौत, मकान मालिक भी नहीं बचा

Murshidabad Bomb Blast: एक ही कमरे में बैठकर कुछ लोग देसी बम बना रहे थे. तभी अचानक बम फट गया. धमाका इतना तेज था कि पूरा घर ढह गया. इसमें मकान मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
धमाका इतना तेज था कि पूरा घर ढह गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग एक ही कमरे में बैठकर देसी बम बना रहे थे. तभी अचानक बम फट गया. धमाका इतना तेज था कि पूरा घर ढह गया. इसमें मकान मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शनिवार, 7 दिसंबर की है. मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला इलाके में बने एक घर में तीन लोग देसी बम बना रहे थे. उसी दौरान बम विस्फोट हो गया. मरने वालों में मामून मुल्ला, शकीरुल सरकार और मुस्ताकिन हैं. बताया गया कि मामून मुल्ला के घर में ही बम बनाया जा रहा था. वहीं मुस्ताकिन शेख सागरापाड़ा और शकीरुल सरकार खैरतला इलाके के रहने वाले थे.

बम धमाके के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. घटना के बाद से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए हैं. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बच्चे की मौत हुई तो गिरोह ने 110 बुजुर्गों को मौत के घाट उतार दिया, काले-जादू का शक था

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीमें बुलाई गई हैं. घटनास्थल और मकान के मलबे की बारीकी से जांच की जा रही है. ताकि घटना से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी जुटाई जा सके. अधिकारियों ने आगे कहा कि पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. ताकि घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल था इसका पता लगाया जा सके. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है.

वीडियो: दिल्ली बम ब्लास्ट में दर्ज FIR से क्या खुलासे हुए?

Advertisement

Advertisement