The Lallantop

तेजस्वी यादव देर रात बाल-बाल बचे! काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी

Tejaswi Yadav Security Lapse: तेजस्वी ट्रक से महज 5 फीट की दूरी पर थे. घायल सुरक्षाकर्मियों को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेजस्वी भी साथ गए. तेजस्वी घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लेते नजर आए. उनका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
दुर्घटना में तेजस्वी बाल-बाल बचे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बिहार के वैशाली जिले में RJD नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे (Tejaswi Yadav Accident) का शिकार होने से बच गए. उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई. तेजस्वी के काफिले में एक ट्रक घुस गया, जिसने स्कॉर्ट कर रही गाड़ी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था, लेकिन कुछ दूरी पर वो पकड़ा गया.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े संदीप आनंद की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा 6 से 7 जून की दरमियानी रात करीब 1: 30 बजे हुआ. तेजस्वी मधेपुरा से पटना लौट रहे थे और नेशनल हाईवे के पास चाय पीने के लिए रुके थे. तेजस्वी, RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव और कुछ अन्य नेता गाड़ी से उतरे ही थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक काफिले में घुस गया और एक गाड़ी को जोर की टक्कर मार दी. तेजस्वी महज 5 फीट की दूरी पर थे.

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी

घायल सुरक्षाकर्मियों को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेजस्वी भी साथ गए. उनके अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट मोड में आ गए. तेजस्वी घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेते नजर आए. वीडियो देखिए-

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो घायलों को PMCH रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: CM पद के लिए तेजस्वी के नाम पर एकमत नहीं महागठबंधन?

तेजस्वी यादव ने कार्रवाई की मांग की

RJD नेता ने इस लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा,

Advertisement

हम लोग सुबह 10 बजे से चले थे. मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे. हम लोग चाय पीने के लिए रुके थे. तभी एक ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और ठीक मेरे सामने दो-तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. हमारे सुरक्षाकर्मी वहीं खड़े थे. उनके ऊपर गाड़ी आ गई और दो-तीन लोग जख्मी हो गए. हमसे कुछ फीट की दूरी पर ये हुआ. अगर हल्का और संतुलन बिगड़ता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता. प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को ब्लॉक करके उस ट्रक को पकड़ा है. तुरंत स्कॉर्ट की गाड़ी से इन लोगों (घायलों) को अस्पताल भिजवाया ताकि जान बच सके.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस दुर्घटना में जिनकी भी लापरवाही है, उनपर एक्शन होना चाहिए.

वीडियो: Bihar: मुजफ्फरपुर में लोगों ने थाना घेरा, तेजस्वी यादव ने पुरानी घटना याद दिला दी

Advertisement