The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar assembly election: No c...

बिहार चुनाव: CM पद के लिए तेजस्वी के नाम पर एकमत नहीं महागठबंधन?

महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रभारी के बीच असहजता साफ नज़र आई. मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी के नाम पर दोनों पार्टियों में कुछ तनाव साफ नज़र आया.

Advertisement
Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और VIP नेता मुकेश सहनी. (PTI)
pic
सौरभ
17 अप्रैल 2025 (Published: 11:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खींचतान खुलकर सामने आ गई है. गुरुवार, 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच असहजता साफ नज़र आई. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी के नाम पर दोनों पार्टियों में कुछ तनाव देखने को मिला.

बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने कॉर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया. इस दौरान मीडिया ने तेजस्वी यादव से महागठबंधन के चेहरे को लेकर सवाल कर दिया. तेजस्वी ने अपने पास में बैठे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की तरफ इशारा करते हुए उन्हें जवाब देने को कहा.  

अल्लावरू इसका जवाब देते इससे पहले ही उन्होंने कह दिया कि किसी सवाल को बार-बार पूछे जाने पर वह केवल एक ही जवाब देंगे. अल्लावरू ने कहा, “महागठबंधन में चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. यहां बिल्कुल क्लैरिटी है.” ये सब बातें तो कांग्रेस प्रभारी ने दोहरा दीं, लेकिन महागठबंधन में चेहरा कौन होगा, इस पर कोई जवाब नहीं आया. मीडिया वाले घुमा-फिराकर इस सवाल को पूछते रहे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

पत्रकारों को जब सवाल का जवाब नहीं मिला तो तेजस्वी यादव सामने आए. लेकिन वो भी केवल इतना ही कह पाए,

यहां कोई कंफ्यूजन नहीं है. कोऑर्डिनेशन कमेटी बना दी गई है. सारे पत्ते एक बार नहीं खोले जा सकते. हम अगली बार कोई और जानकारी एक साथ साझा करेंगे.

17 अप्रैल को प्रदेश RJD ऑफिस में 3 घंटे तक चली बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत लेफ्ट और VIP के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए. बैठक के बाद इन नेताओं ने मीडिया के सामने ऐलान किया कि चुनाव में महागठबंधन के मजबूती के साथ जनता के बीच जाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. तेजस्वी यादव को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस प्रभारी के बयानों में जिस तरह विरोधाभास दिखा उसके बाद यह साफ होता नजर आया कि तेजस्वी के नेतृत्व पर फिलहाल बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. उनको कोऑर्डिनेशन कमेटी की कमान तो दे दी गई, लेकिन महागठबंधन के चेहरे के तौर पर तेजस्वी के नाम का ऐलान नहीं हो पाया. 

वीडियो: सदन में CM Nitish Kumar की नकल उतारी, Bihar Budget पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement