'12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप' का एलान करने वाले तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गतिविधियों को देखते हुए यह कार्रवाई की. लेकिन यह पहला मामला नहीं है, जब तेज प्रताप लालू परिवार के लिए मुसीबत बने हैं. इससे पहले भी उनके ऐसे कारनामे सामने आए, जब लालू से लेकर तेजस्वी यादव तक की फजीहत हुई.
'12 साल की रिलेशनशिप' से पहले तेज प्रताप की वो हरकतें जिनसे लालू परिवार असहज हुआ!
Tej Pratap Yadav को Lalu Prasad Yadav ने परिवार और पार्टी दोनों से निकाल दिया है. तेज प्रताप ने एक लड़की के साथ अपनी रिलेशनशिप बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इससे पहले भी तेज प्रताप विवादों में रहे हैं.

सबसे ताजा मामला इसी साल होली का है. बिहार की राजधानी पटना में एक होली समारोह में तेज प्रताप अपने हुक्म पर पुलिस के एक जवान को नचवा दिया था. 14 मार्च 2025 को होली रंगोत्सव में एक वीडियो में तेज प्रताप यादव सिपाही को धमकी देते हुए कहते हैं,
"ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उसपे तुमको ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है. आज ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे."
सिपाही भी उनके फरमान पर नाचने लगता है. यह पुलिसकर्मी उनके सुरक्षा में तैनात किया गया था.
"दारू पीकर नाचता है पवन सिंह"4 अक्टूबर 2024 को यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा ने अपने पॉडकास्ट में तेज प्रताप यादव से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में से बेस्ट भोजपुरी स्टार के बारे में पूछा. जवाब में तेज प्रताप ने खेसारी लाल का नाम लिया. उन्होंने पवन सिंह को दारू पीकर गाने वाला कलाकार बताया. उन्होंने कहा,
MLA मुकेश रोशन को रुलाया"पवन सिंह जी से रिश्ता ठीक है, लेकिन अभी कुछ गड़बड़ हो गई है...जुड़िए तो आजीवन जुड़िए, नहीं जुड़ना है तो मत जुड़िए. जुड़िए तो दिल से जुड़िए...आप (पवन सिंह) तोप नहीं हैं, आपसे भी बड़े-बड़े तोप हैं... सबसे खराब हमको क्या लगा कि उनका बर्थडे था. सोचा कि उनको डायरेक्ट फोन करके उनको बधाई दें. उन्होंने फोन पीए को थमा दिया और नाचना स्टार्ट कर दिया दारू पीकर. यह हमें सबसे खराब चीज लगेी. अगर आप आदमी का सम्मान नहीं कर रहे हैं, फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आपको क्यों पूछें? आपसे बढ़िया कलाकार तो खेसारी है. वो एक बार में फोन करते हैं, तो फोन उठा लेते हैं."
बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिसंबर 2024 में तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की ताल ठोकी थी. इस सीट से RJD के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को अपना टिकट कटने की चिंता हो गई. तेज प्रताप के बयान पर बेचारे फूट-फूटकर रोने लगे. अब तेज प्रताप का सामना करें भी तो कैसे? बेबसी के मारे मुकेश कहने लगे- "पार्टी हमें कहेगी कि हमें खेत में हल चलाना है, तो जाकर खेत में हल चलाएंगे."
PM नरेंद्र मोदी को 'देशद्रोही' कहा
2023 में कांग्रेस और RJD समेत कई विपक्षी पार्टियों ने 'INDIA' के नाम से गठबंधन बनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत NDA की विभिन्न पार्टियों ने 'इंडिया' नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने PM मोदी को 'देशद्रोही' करार दिया था. उन्होंने कहा था कि इंडिया शब्द को भला-बुरा कहने वाले पीएम मोदी खुद 'देशद्रोही' हैं.
मामा साधु यादव को 'कंस' बतायादिसंबर 2021 में साधु यादव ने अपने भांजे और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव की शादी पर विवादित टिप्पणी की थी. साधु यादव ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी वोट तो यादव जाति से लेते हैं और शादी एक क्रिश्चियन लड़की से की है.
इस पर तेज प्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव के खिलाफ हमला बोला था. तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा था,
"नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे""हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया. हमारी मां-बहनों की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करने वाले उस "कंस" को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी मां का दूध पिया है, तो मैदान में आकर दो-दो हाथ कर ले. या अगर औकात है, तो सामने सीधा खड़ा होकर ही दिखा दें!"
2017 में मोदी सरकार ने लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सिक्योरिटी वापस ले ली थी. तेज प्रताप ने इसका विरोध किया था और लालू के मर्डर की साजिश बताया था. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए मीडिया से कहा था,
"उन्हें हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे."
प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान देने के सवाल पर उन्होंने कहा था,
पत्नी एश्वर्या राय से अनबन"हमारे पिता को कुछ होगा, तो आप ज़िम्मेदारी लेंगे. कौन इसकी ज़िम्मेदारी लेगा. हमारे पिता की जान, जान नहीं है."
तेज प्रताप यादव ने 24 मई 2025 के पोस्ट में दावा किया कि अनुष्का यादव के साथ उनका 12 साल से रिलेशन है. हालांकि, 2018 में उन्होंने एश्वर्या राय से शादी की थी. हालांकि, उन सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की हो रही है कि जब अनुष्का से रिलेशन था, तो एश्वर्या से शादी क्यों की? इस पोस्ट पर बवाल मचा तो तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और ये AI तस्वीरें शेयर की गई हैं.
मई 2018 में इनकी शादी हुई थी और नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने पत्नी एश्वर्या के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. तेज प्रताप यादव के इस कदम ने लालू परिवार के अंदर काफी हल-चल पैदा की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी तलाक की याचिक पर फिलहाल कार्रवाही चल रही है.
वीडियो: लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर किया, इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई?