The Lallantop
Advertisement

तेजप्रताप ने लिखा सीधे लालू यादव-राबड़ी देवी के लिए मैसेज, जयचंद किसे बताया?

Tej Pratap Yadav को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद इस घटना पर उनका पहला सार्वजनिक बयान आया है. Lalu Yadav उन्हें अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 सालों के लिए निकाल चुके हैं.

Advertisement
Tej Pratap to Lalu Yadav
परिवार और पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन आया है. (फाइल फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 08:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने परिवार और पार्टी से निकाले जाने पर पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) और मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) को एक इमोशनल मैसेज भेजा है. तेज प्रताप ने दोनों के लिए अपनी निष्ठा और समर्पण जताया है. दोनों को अपनी ‘पूरी दुनिया’ बताया है.

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. आप मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं, और आपका दिया हर आदेश भी. आप हैं, तो मेरे पास सबकुछ है. मुझे सिर्फ़ आपका विश्वास और प्यार चाहिए. ना कि कुछ और.

तेज प्रताप ने ख़ुद के साथ राजनीति होने का आरोप लगाते हुए आगे कहा,

पापा, आप नहीं होते, तो ना ये पार्टी होती, और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और ख़ुश रहें.

tej pratap yadav
तेज प्रताप यादव का X पोस्ट.

पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर ये तेजप्रताप का पहला सार्वजनिक बयान है. इससे पहले, उन्होंने X पर ही पोस्ट के ज़रिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाई दी थी. बताते चलें, लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 सालों के लिए निकाल दिया था. RJD प्रमुख ने ये भी कहा कि तेजप्रताप का उनके परिवार से भी कोई संबंध नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की गतिविधियां गैर जिम्मेदाराना हैं.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की वो हरकतें जिनसे लालू परिवार असहज हुआ!

ये ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ तेज प्रताप के फ़ेसबुक अकाउंट से हुए एक विवादास्पद पोस्ट के बाद की गई. जिसमें अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ तेज प्रताप के 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया गया.

इस सूचना के बाहर आते ही सुर्खियां बनने लगीं. लेकिन फिर 24 मई को 10:56 बजे तेजप्रताप के अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया. इसमें उन्होंने लिखा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और पोस्ट की गई तस्वीर भी एडिट की गई थी.

Tej Pratap Account Hacked
तेजप्रताप का पोस्ट.

ये भी पढ़ें- 'क्या तेज प्रताप ने बलात्कार किया है...', अनुष्का यादव के भाई ने लालू परिवार को सुना डाला

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: तेज प्रताप के बाहर होने के पीछे लालू का प्लान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement