'कांवड़ियों को आतंकी कहकर बदनाम करने की कोशिश... ', कांवड़ यात्रा पर बोले सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ के मुताबिक़, कांवड़ियों को लगातार मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ता है. उन्हें 'उपद्रवी' और 'आतंकवादी' तक करार दिया जाता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ यात्रियों का समर्थन किया है. उन्होंने आलोचकों पर तीर्थयात्रियों को 'उपद्रवी' और 'आतंकवादी' करार देने का आरोप लगाया है. योगी आदित्यनाथ का ये कॉमेंट इस साल कांवड़ यात्रियों से जुड़ी हिंसा और तोड़फोड़ की कई घटनाओं के बीच आया है.
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 18 जुलाई को वाराणसी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,
कांवड़ यात्रा चल रही है. श्रमिक वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक, हर व्यक्ति इस अभियान (कांवड़ यात्रा) से जुड़ा है. ये एकता का अद्भुत प्रदर्शन है. इसमें जाति, क्षेत्र, वर्ग, धर्म या समुदाय का कोई भेदभाव नहीं है. लेकिन मीडिया ट्रायल होता है, बदनाम किया जाता है. खूब उसके बारे में लिखा जाता है. उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी तक बोलने का दुस्साहस होता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा,
ये मानसिकता भारत की विरासत का अपमान है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी एक जनजातीय समुदाय को देश से अलग करने की कोशिश की थी, उन्हें उकसाया था. ये वही समुदाय है, जो भारत की आस्था का हमेशा अपमान करता है. अब वो जातिगत संघर्ष भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'कांवड़ लेकर मत जाना... ' गाने वाले टीचर पर FIR
कांवड़ियों की तोड़फोड़मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया था. आरोप लगा कि कांवड़ियों ने दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे को रोका और बहादराबाद के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने एक ‘मामूली बात’ पर हंगामा खड़ा कर दिया और बैरिकेड्स लगाकर यातायात बाधित कर दिया.
एक अन्य घटना कानपुर में हुई. यहां कथित तौर पर कांवड़ यात्रा के दौरान झड़पें हुईं, जिसमें एक होमगार्ड, एक सुरक्षा गार्ड और एक छात्र वॉलंटियर पर हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हिंसा और उसके बाद एक पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ कांवड़ियों ने की थी.
एक और घटना में, कांवड़ियों के एक ग्रुप ने मुजफ्फरनगर में कथित रूप से सड़क किनारे एक ढाबे में तोड़फोड़ की. उन्होंने दावा किया कि ढाबे के मुस्लिम मालिकों ने अपनी पहचान स्पष्ट रूप से नहीं बताई थी.
वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का उपद्रव, कांवड़ से कार टच होने पर बवाल काट दिया