राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक 23 साल के कार्यकर्ता की मौत चर्चा में है. घटना 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुई. जिले में RSS पथ संचलन ढोल बजाते हुए चल रहा था. तभी बैंड में शामिल एक युवक अचानक औंधे मुंह गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
RSS परेड में 23 साल का स्वयंसेवक बैंड बजाते-बजाते गिरा, वहीं मौत हो गई
गुरुवार शाम करीब 4 बजे सीतापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में संघ की परेड निकाली जा रही थी. अंकित सिंह नाम का युवक इस परेड में बैंड का हिस्सा था और ड्रम बजाता हुआ जा रहा था. लेकिन वो अचानक मुंह के बल गिरा.


खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 4 बजे सीतापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में संघ की परेड निकाली जा रही थी. अंकित सिंह नाम का युवक इस परेड में बैंड का हिस्सा था और ड्रम बजाता हुआ जा रहा था. लेकिन वो अचानक मुंह के बल गिरा. आजतक से जुड़े अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि अंकित के बेहोश होने के बाद उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की. उन्होंने अंकित के चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं हुई.
इसके बाद अंकित सिंह को तुरंत ई-रिक्शा से तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का अनुमान है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सही कारण का पता चलेगा. इलाके के थाना प्रभारी श्यामू कनौजिया ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
अंकित सिंह बीते 4 साल से संघ से जुड़े थे. वो 3 भाइयों में सबसे छोटे थे. 3 साल पहले उनके बड़े भाई गुड्डू (31) की कैंसर से मौत हो गई थी. उनके माता-पिता का भी निधन हो चुका है.
ये भी पढ़ें- मोहन भागवत ने संघ के 100वें स्थापना दिवस के मौके पर क्या बोल दिया?
बताते चलें, विजयादशमी यानी 2 अक्टूबर के दिन RSS की स्थापना के सौ साल पूरे हो गए. इस मौके पर RSS ने अलग-अलग जगहों पर पथ संचलन निकाले. इसी क्रम में सीतापुर के इमिलिया सुलतानपुर इलाके में भी पथ संचलन का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 250 स्वयंसेवक शामिल हुए थे.
वीडियो: RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर CJI B R Gavai की मां Kamal Gavai ने चिट्ठी में क्या लिख दिया?