उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बच्चे की मुंह में पटाखा फटने से मौत हो गई. घटना में उसका भाई भी घायल हुआ है. दोनों भाई रास्ते में मिले पटाखे उठाकर खेल रहे थे. बताया गया है कि मृतक आकाश ने पटाखा अपने में मुंह में रख लिया था. तभी उसमें ब्लास्ट हो गया जिससे 7 साल के बच्चे की मौत हो गई.
7 साल के बच्चे ने रास्ते में पड़ा पटाखा मुंह में डाला, धमाके से चेहरा फट गया, दर्दनाक मौत
दोनों भाई पटाखे को लेकर खेलने लगे. आकाश पटाखे को मुंह में डालकर खेलने लगा. उसे जलाने का प्रयास करने लगा. अचानक से पटाखा आकाश के मुंह में ही फट गया. इसकी वजह से बच्चे का मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया कि धमाके से उसका मुंह फट गया था.
.webp?width=360)

घटना बांदा जिले के बड़ोखर खुर्द इलाके में हुई. दोनों पीड़ित सगे भाई हैं. आकाश के भाई का नाम सूरज है. पटाखे में ब्लास्ट से उसके भी चेहरे पर चोटें आई हैं. आजतक से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता से बातचीत में बच्चों के चाचा दिलीप सिंह ने बताया, “दोनों भाई माता के मूर्ति विसर्जन में शामिल होने पहुंचे थे. वहां बच्चों की नजर रास्ते में पड़े अधजले पटाखे पर पड़ी और उन्होंने उस पटाखे को उठा लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी मां से घर की चाबी मांगी और माचिस उठा ली.”
चाचा दिलीप ने आगे बताया कि दोनों भाई पटाखे को लेकर खेलने लगे. आकाश पटाखे को मुंह में डालकर खेलने लगा. उसे जलाने का प्रयास करने लगा. अचानक से पटाखा आकाश के मुंह में ही फट गया. इसकी वजह से बच्चे का मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया कि धमाके से उसका मुंह फट गया था. छोटे भाई आकाश को बचाने गया बड़ा भाई सूरज भी बुरी तरह से जख्मी हो गया.
बाद में परिवार के लोग दोनों को अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने 7 वर्षीय आकाश को मृत घोषित कर दिया. घायल सूरज का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने आकाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर इलाके के SP पलाश बंसल ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया, “कोतवाली क्षेत्र में 7 और 10 वर्ष के दो सगे भाई पटाखा जला रहे थे, जिसमें मुंह में पटाखा रखकर जलाने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 7 वर्षीय आकाश की मृत्यु हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया."
अधिकारी ने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: Gujarat की पटाखा फैक्ट्री में ऐसा धमाका हुआ कि 20 लोगों की चली गई जान