हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शहीद जवान की बहन की शादी हुई. शादी की रस्में निभाने में सेना के कई जवान पहुंचे. दुल्हन का भाई पिछले साल अरुणाचल प्रदेश में वीरगति को प्राप्त हो गया था. इसलिए भाई की कमी पूरी करने के लिए उनकी बटालियन के जवानों ने शादी में हिस्सा लिया. जवानों ने पूरी रस्में निभाकर भाई का फर्ज अदा किया. शादी की तस्वीरें अब वायरल हैं.
सेना के ऑपरेशन में भाई शहीद हुआ था, बहन को विदा करने बटालियन पहुंच गई!
शहीद जवान की बहन की शादी का मौका था. रस्में निभाने में बटालियन के जवान पहुंच गए.


इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश कनौजिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सिरमौर जिले के भरली गांव की है. यहां के रहने वाले आशीष कुमार इंडियन आर्मी के जवान थे. पिछले साल सितंबर 2024 में अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान वह शहीद हो गए थे. उनकी बहन की शादी गुरुवार, 2 अक्टूबर को थी. इस शादी में बेहद ही भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला. बहन को शहीद भाई की कोई कमी न लगे, इसलिए आशीष की रेजिमेंट के जवान और आसपास के कई रिटायर्ड सैनिक शादी में पहुंचे.
इस दौरान जवान शादी की सारी रस्में निभाते दिखे. यह देखकर लड़की के घर वाले भावुक नज़र आए. शादी के वीडियो में दिख रहा है कि जब दुल्हन मंडप तक जा रही थी तब उसके साथ भाइयों की तरह सेना की वर्दी पहने जवान चल रहे थे. इस दौरान आसपास के कई रिटायर्ड जवान भी साथ आए. शादी के बाद जवानों ने दुल्हन को कई उपहार भी दिए.
ये भी पढ़ें- बेटी से झगड़ा हुआ तो ससुरालवाले दामाद के घर पहुंच गए, हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मौत हो गई
रिपोर्ट के मुताबिक आशीष के दो सगे भाई भी हैं. लेकिन आशीष की बहन को शहीद भाई की कमी महसूस न हो, इसलिए उनकी रेजिमेंट के जवान और पूर्व सैनिक उन्हें विदा करने पहुंचे. आशीष के दोनों भाई घर पर खेती से अपना जीवन यापन करते हैं.
वीडियो: ऑपरेशन अखाल: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, कैसे हुआ एनकाउंटर?