बेटी से झगड़ा हुआ तो ससुरालवाले दामाद के घर पहुंच गए, हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मौत हो गई
Hapur: इस घटना का CCTV Footage भी सामने आया है. इसमें कई लोग हाईवे पर सोनू को दौड़ाते दिख रहे हैं. इनमें से एक के हाथ में डंडा भी है. आरोप है कि इस दौरान सोनू को जहर भी दिया गया था.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में एक व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. इस बात पर उसकी पत्नी के घरवाले इतने नाराज हुए कि उसे काफी दूर तक हाईवे पर दौड़ाया. इसके बाद उसे पकड़कर जमकर पीटा (Man beaten by In-Laws). आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे जबरदस्ती (Poison) जहर भी खिलाया. इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हापुड़ के रहने वाले सोनू (Sonu) के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला?ये मामला 1 अक्टूबर का है. हापुड़ के सोनू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी ने इस बात से नाराज होकर अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सोनू के ससुराल वाले, जो कि बुलंदशहर में रहते हैं, वहां से हापुड़ आ गए.
आरोप है कि ससुराल वालों ने सोनू को बहुत पीटा. जब सोनू पिटाई से बचने के लिए भागने लगा तो उन्होंने हाईवे पर भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान ससुराल वालों ने हर उस व्यक्ति से अभद्रता की जो बीच-बचाव के इरादे से आगे आया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन लोगों ने सोनू को इतना मारा कि उसकी हालात बहुत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले पर सोनू की मां सुखवरी ने कहा,
पति-पत्नी के बीच कहासुनी या झगड़ा होना तो आम बात है. ऐसा होता रहता है. सोनू और उसकी पत्नी के बीच क्या हुआ था, मुझे नहीं पता. मेरे बेटे ने अपनी पत्नी के लिए सबकुछ किया. उसने पत्नी के लिए एक बीघा जमीन तक बेच दी. उसकी पत्नी ने मेरे गहने तक ले लिए थे. उसके ससुराल वालों ने पहले उसे कुछ पीने को दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें हाईवे पर कुछ लोग सोनू को पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक के हाथ में डंडा भी दिखाई दे रहा है. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोनू की पत्नी समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पिलखुवा की थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, सोनू ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वीडियो: इस वजह से ससुर ने अस्पताल में घुसकर दामाद को मारी थी गोली