The Lallantop

संभल में प्रशासन का बड़ा फैसला, अब शाही मस्जिद के पास पुलिस करेगी ये नया काम

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला लिया गया है. निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. और क्या बताया अधिकारियों ने?

post-main-image
एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने चौकी के लिए जगह की नपाई भी कर ली है. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. मस्जिद के सामने अब पुलिस चौकी बनाई जाएगी (Sambhal). जिला प्रशासन ने ये फैसला इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिनव कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस चौकी शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी. इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने चौकी के लिए जगह की नपाई भी कर ली है.

संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया है. पुलिस चौकी के निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जब पुलिस फोर्स के साथ एएसपी जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोग अपनी जमीनों के कागजात लेकर उनके पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि लोग इसलिए कागज लेकर आए क्योंकि वो ये दावा कर रहे हैं कि ये जगह उनकी है.

सीओ श्रीचंद्र ने बताया कि प्रशासन इसकी जांच करेगा. जिस जगह पर चौकी का निर्माण किया जाना है, उस जगह को चूना डालकर चिह्नित कर लिया गया है.

46 साल से बंद पड़ा मंदिर खोला गया

हाल में संभल में 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खोला गया. DM और SP की मौजूदगी में मंदिर का गेट खुलवाया गया. ये मंदिर साल 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद से बंद था. मंदिर के अंदर भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा मिली थी.  

बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर को तब हिंसा भड़क उठी थी जब स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे करने के लिए एक टीम मस्जिद में पहुंची. टीम पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी आगजनी शुरू कर दी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे.

वीडियो: संभल में ASI की टीम, 19 कुओं का भी सर्वे हुआ