The Lallantop

बिहार में RJD नेता के बेटे की 'हत्या' के बाद हंगामा, गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया

RJD के नगर अध्यक्ष राजू सिंह के बेटे संजीव सिंह सरायरंजन में जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान चलाते थे. वो 30 अगस्त की शाम अपने घर से निकले और देर रात तक वापस नहीं लौटे. बाद में झाड़ियों में उनका शव मिला.

Advertisement
post-main-image
RJD नेता राजू सिंह के बेटे संजीव सिंह (35) का शव झाड़ियों में मिला. (फोटो- आजतक)
author-image
जहांगीर आलम

बिहार के समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता के बेटे का शव मिलने से बवाल हो गया है. मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों ने मिलकर सरायरंजन-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया. जिससे कई घंटों तक यातायात रुका रहा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में RJD के नगर अध्यक्ष राजू सिंह का घर है. राजू सिंह के बेटे संजीव सिंह सरायरंजन में जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान चलाते थे. वो शनिवार, 30 अगस्त की शाम अपने घर से निकले और देर रात तक वापस नहीं लौटे. ऐसे में परिवार वालों ने उनके मोबाइल पर कई बार कॉल किया. लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

आजतक की खबर के मुताबिक, रविवार, 31 अगस्त की सुबह NH-322 में मौजूद सरैया पुल के पास झाड़ियों में संजीव सिंह का शव मिला. पास में ही उनकी बाइक भी पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद संजीव सिंह के परिवार वाले और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या वहां पहुंच गई. गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया.

Advertisement

घटनास्थल पर सरायरंजन-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा और माहौल तनावपूर्ण हो गया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और घटना की अच्छे से जांच हो.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने टीचर को घर से निकाल कुल्हाड़ी से मार डाला, 6 महीने पहले भाई की हत्या की थी

बाद में जब घटना की सूचना मिली, तो सदर DSP संजय पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भड़के लोगों को शांत कराया. फिर फॉरेंसिक साइंस लैबॉटरी (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. DSP संजय पांडेय का कहना है कि मृतक के परिवालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि संजीव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक संजीव सिंह के मोबाइल का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली

Advertisement