The Lallantop

सैफ पर हमले के आरोपी का चेहरा मैच करने के लिए होगा फॉरेंसिक टेस्ट, ब्लड सैंपल पर आई बड़ी जानकारी

Saif Ali Khan stabbing accused facial recognition: सैफ और आरोपी शहजाद के ख़ून के नमूने और कपड़े फ़ॉरेंसिक साइंस लेबोलेटरी (FSL) भेजे गए हैं. ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून एक्टर का था या नहीं.

post-main-image
मुंबई पुलिस सैफ पर हमले की जांच कर रही है. (फ़ोटो - PTI/सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है. इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने सैफ के ख़ून के नमूने और हमले के वक़्त पहने गए उनके कपड़े कलेक्ट किए हैं (Saif Ali Khan blood sample). जिससे आगे जांच में मदद मिल सके. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के कपड़े भी जब्त कर लिए गए हैं.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे हैं, जिनका मिलान एक्टर के ख़ून के नमूनों से किया जाएगा. सैफ और आरोपी शहजाद के ख़ून के नमूने और कपड़े फ़ॉरेंसिक साइंस लेबोलेटरी (FSL) भेजे गए हैं. ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून एक्टर का था या नहीं.

वहीं, मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ये भी बताया है कि आरोपी शहजाद पर डिजिटल फेशियल रिकग्निशन टेस्ट (Facial Recognition Test) भी किया जाएगा. पहचान के बारे में अनिश्चित्ताएं दूर हो सकें, इसके लिए पुलिस उसे FSL कलिना ले जाएगी.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, एक अधिकारी ने बताया कि चहरे की पहचान सैफ की बिल्डिंग में लगे CCTV फ़ुटेज में कैद चेहरे से मेल खाए, इसके लिए फ़ॉरेंसिक में जांच करने वाले चेहरे का विश्लेषण करेंगे. इस दौरान चेहरे के आकार और संरचना का मिलान होगा.

ये भी पढ़ें - सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को पैसे दिए और पता है फिर क्या कहा?

इससे पहले, 24 जनवरी को सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की, नर्स पर हमला किया और जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी उन पर कई बार चाकू से वार कर फरार हो गया.

वहीं, 24 जनवरी को ही आरोपी शहजाद को मुंबई के बांद्रा इलाक़े के एक कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है. शहजाद पर आरोप है कि उसने 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की टीम ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश की.

बता दें, शहजाद को 19 जनवरी को मुंबई के पास ठाणे से गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट से लिए गए फिंगरप्रिंट शहजाद के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं. हालांकि, शहजाद के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर ने बताया कि सैफ अली खान के घर के CCTV फ़ुटेज में कैद हुआ व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं दिखता.

वीडियो: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल के पिता ने क्या कहा?