The Lallantop

''सैफ अली खान सिर्फ 5 दिन में इतना फिट कैसे?'' शिंदेसेना नेता संजय निरुपम का बेतुका बयान

Sanjay Nirupam शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी के नेता हैं. राज्य में उनकी सरकार है. उन्होंने Saif Ali Khan के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी सेहत पर सवाल उठाए हैं.

post-main-image
संजय निरुपम ने सैफ अली खान की सेहत पर सवाल उठाए हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack Case) पर 15 से 16 जनवरी की दरम्यानी रात को चाकू से हमला हुआ था. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ के शरीर में 6 घाव लगे थे. उनके शरीर में चाकू का एक हिस्सा भी फंसा रह गया था जिसे ऑपरेशन के बाद निकाला गया. 21 जनवरी को सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें उनको पुलिस की सिक्योरिटी में देखा गया. इस बीच सोशल मीडिया पर सैफ पर हुए हमले को लेकर कई अटपटे बयान भी देखने को मिले. ऐसा ही एक बयान शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी के नेता संजय निरुपम का भी है.

21 जनवरी को उन्होंने X पर लिखा है,

डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. ये सब 16 जनवरी की बात है. (ये वीडियो) 21 जनवरी का है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!

ये भी पढ़ें: काला चश्मा, हाथ में बैंडेज...पांच दिन बाद अस्पताल से बाहर आए सैफ अली खान

जिसकी सरकार, उसी ने उठाया सवाल

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं. उनकी पार्टी राज्य की सरकार में शामिल है. ऐसे में सत्तारूढ़ दल के ही एक नेता ने सैफ की सेहत पर सवाल उठाए हैं.

संजय निरुपम पहले अविभाजित शिवसेना में थे. 2005 में उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया था. इसके बाद अप्रैल 2024 में कांग्रेस ने उनको 'अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों' के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. इसके बाद मई 2024 में वो एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हो गए. उनको पार्टी में शामिल करते हुए शिंदे ने कहा था कि संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन शिंदे ने उनसे कहा कि वो पार्टी के लिए काम करें.

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को मिला 35 लाख का मेडिक्लेम, डॉक्टर ने सवाल उठा दिया

पुलिस ने क्या बताया?

बांद्रा पुलिस ने सैफ पर हमले के मामले में 30 साल के ‘मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद’ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी शहजाद बांग्लादेश का है. बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी करने के लिए सैफ के घर में घुसा था. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर से उसकी बहस हो गई और इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया.

सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसकी सीढ़ी के पास एक CCTV कैमरा लगा है. इसी कैमरे में आरोपी रिकॉर्ड हुआ था. इसी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. 21 जनवरी को मुंबई पुलिस सैफ के घर पहुंची थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था.

वीडियो: काला चश्मा, हाथ में बैंडेज...पांच दिन बाद अस्पताल से बाहर आए सैफ अली खान क्या बोले?