कर्नाटक की एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ मिलीं रूसी महिला (Russian Woman in Cave) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. महिला ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी एक बच्ची को गोवा की एक गुफा में अकेले ही जन्म दिया था. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक इजरायली बिजनेसमैन से संपर्क किया है. महिला ने इस बिजनेसमैन को अपनी बेटियों का पिता बताया है.
'एक बेटी गुफा में ही पैदा हुई', कर्नाटक में मिली रूसी महिला का दावा, बच्चों के पिता का पता चला
अधिकारियों ने एक इजरायली बिजनेसमैन से मुलाकात की है. महिला ने कहा है कि वो इस व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी. रूसी महिला को वापस उनके देश भेजने की तैयारी की जा रही है.

9 जुलाई को उत्तर कन्नड़ जिले में गोकर्ण के पास एक गुफा में, 40 साल की नीना कुटीना मिली थीं. उनके साथ उनकी छह और चार साल की दो बेटियां भी थीं. अधिकारियों ने बताया कि उनका वीजा 2017 में समाप्त हो गया था. नीना को फिलहाल बेंगलुरु के एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.
महिला ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले अपने बेटे को खो दिया था. गोकर्ण में वो आध्यात्मिकता के लिए नहीं आई थीं, बल्कि इसलिए आई थीं क्योंकि प्रकृति के बीच रहने से स्वास्थ्य बेहतर होता है.
फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने बच्चों के पिता का पता लगा लिया है. वो एक इजरायली नागरिक है और भारत में बिजनेस वीजा पर रह रहा है.
15 जुलाई को FRRO के अधिकारियों ने इस इजरायली व्यक्ति के साथ बैठक की, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो नीना और बच्चों के वापस जाने के लिए टिकट की व्यवस्था कर सकता है या नहीं. एक अधिकारी ने बताया,
40 साल के इस इजरायली व्यक्ति की नीना से बहुत पहले ही मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हो गया था. वो कपड़ों का बिजनेस करता है. हमने उससे मुलाकात की है.
रिपोर्ट है कि नीना पहले इजरायली नागरिक के बारे में कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन बाद में उसे सलाह दी गई कि वो अधिकारियों को सबकुछ बताए. इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो इस इजरायली व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं.
ये भी पढ़ें: 'हम बस इंसानों से डरते थे', गुफा में मिली रूसी महिला का भावुक मैसेज
रूस में महिला का एक और बच्चा हैFRRO अधिकारियों ने रूसी दूतावास से संपर्क किया है. उन्होंने कहा है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने और महिला और उसके बच्चों को वापस भेजने में लगभग एक महीना लगेगा. एक अधिकारी ने कहा, ‘रूस में उसका एक और बच्चा है. हमने चेन्नई स्थित रूसी महावाणिज्यदूत को इसकी सूचना दे दी है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 या 2018 में नीना और इस बिजनेसमैन की मुलाकात हुई थी. गोकर्ण पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा,
महिला का दावा है कि उसने गोवा की एक गुफा में रहते हुए खुद ही बच्चे को जन्म दिया. हालांकि इस पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन हम इसे नकारने की स्थिति में भी नहीं हैं.
बेंगलुरु में एक अस्पताल के बाहर नीना ने ANI को बताया कि वो अपने बच्चों के साथ जंगल में खुश थी और पहली बार उसके बच्चों ने अस्पताल और डॉक्टरों को देखा.
वीडियो: कर्नाटक के जंगल में गुफा में रह रही थी रूसी महिला, वीजा खत्म हुए 8 साल हो गए