कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंचीं. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने सवाल खड़े किए और इसे ‘सांसदों के विशेषाधिकारों का दुरुपयोग’ बताया. कहा जा रहा है कि राज्यसभा में रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “भौं-भौं...मैं और क्या बोलूं.”
कुत्ते से जुड़ा सवाल पूछा तो रेणुका चौधरी बोलीं- 'भौं-भौं...'
कांग्रेस सांसद Renuka Chowdhary एक कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंचीं. इसे लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, “भौं-भौं...मैं और क्या बोलूं.”
.webp?width=360)

बुधवार, 3 दिसंबर को संसद परिसर में रेणुका चौधरी से पत्रकारों ने पूछा, “आपके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है. इस पर क्या कहना चाहेंगी आप?” इस पर उन्होंने कहा,
जब आयेगा तब देखा जाएगा. ऐसी क्या परेशानी है. जब आयेगा, तब मुंहतोड़ जवाब दूंगी.
इतना कहकर वे संसद भवन के अंदर चली गईं. रेणुका चौधरी के इस बयान पर गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है, रेणुका चौधरी अपनी आवाजों के लिए पहले से फेमस रही हैं.”
क्या है मामला?संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन (1 दिसंबर) को रेणुका चौधरी एक कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंच गई थी. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा,
इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है. यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर.
रेणुका चौधरी के इस रुख पर भाजपा भड़क गई. सत्तारूढ़ दल के सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रेणुका चौधरी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं, तो उन्हें उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.”
भाजपा सांसद ने आगे कहा,
यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है. वहां पर वह अपने डॉग को लेकर आए, और उस पर जिस तरह का बयान दे रही हैं, वो देश को शर्मसार कर रही हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
जगदंबिका पाल ने इसे ‘लोकतंत्र पर कुठारघात’ करार देते हुए ‘संसद का अपमान’ बताया.
ये भी पढ़ें: संसद परिसर में कुत्ता ले आईं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी, बोलीं- ‘ये तो छोटा है, काटने वाले अंदर हैं’
‘कुत्ता ही आज बहस का मुद्दा है?’
मंगलवार, 2 दिसंबर को राहुल गांधी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आए थे. तभी उनसे कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ता लाने की घटना पर सवाल पूछा गया. जवाब में राहुल गांधी ने चुटीले अंदाज में सवाल कर दिया. कहा, ‘क्या आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है?’ किसी ने कहा, ‘नहीं, कल (1 दिसंबर) का था.’ राहुल ने फिर पूछा, ‘क्या कर दिया बेचारे कुत्ते ने?’
बताया गया कि वो यहां यानी संसद परिसर में आया था. राहुल ने पूछा, ‘(यहां कुत्ता) अलाउड नहीं है क्या?’ भीड़ से किसी ने जवाब दिया कि ‘ऐसा कोई रूल बुक में नहीं है.’ तभी कोई और भी बोला, ‘पेट्स यानी पालतू जानवर अलाउड नहीं हैं.’ इस पर राहुल गांधी कहते हैं, 'पेट्स तो (संसद के) अंदर अलाउड नहीं हैं.' इस पर सब हंसने लगे.
वीडियो: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर संसद पहुंची, बीजेपी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए











.webp)




.webp)

.webp)

.webp)