The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • congress mp renuka chowdhury brings dog in parliament bjp demands action

संसद परिसर में कुत्ता ले आईं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी, बोलीं- 'ये तो छोटा है, काटने वाले अंदर हैं'

इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए. लेकिन ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई’ थी. कुत्ता लाने को लेकर जब मीडिया ने रेणुका से सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'यह काटने वाला नहीं है. काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर.'

Advertisement
congress mp renuka chowdhury brings dog in parliament bjp demands action
कांग्रेस सांसद ने कुत्ता लाने पर अपनी बात भी रखी है (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
1 दिसंबर 2025 (Updated: 1 दिसंबर 2025, 04:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू हो चुका है. और वो भी शुरू हो चुका है जिसके लिए संसद लगती है. पहले ही दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इसी बीच संसद परिसर में कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर पहुंच गईं. परिसर में उनकी गाड़ी की एंट्री हुई तो अंदर रेणुका चौधरी के साथ एक कुत्ता भी दिखाई दिया. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए. लेकिन ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई’ थी. कुत्ता लाने को लेकर जब मीडिया ने रेणुका से सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'यह काटने वाला नहीं है. काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर.'

संसद में कुत्ता लाने को लेकर रेणुका चौधरी ‘हंगामा है क्यों बरपा’ वाले मोड में दिखीं. उन्होंने साफ कहा,

इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है. यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर.

भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया

रेणुका चौधरी के इस रुख पर भाजपा भड़क गई. सत्तारूढ़ दल के सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रेणुका चौधरी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ‘अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं, तो उन्हें उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.’

भाजपा सांसद ने आगे कहा,

‘यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है. वहां पर वह अपने डॉग को लेकर आए, और उस पर जिस तरह का बयान दे रही हैं, वो देश को शर्मसार कर रही हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.’

जगदंबिका पाल ने इसे ‘लोकतंत्र पर कुठारघात’ करार देते हुए ‘संसद का अपमान’ बताया है. 

रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के बाहर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने यह बयान शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले दिया था. इसमें उन्होंने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर तंज कसा कि संसद में काम होना चाहिए, ड्रामा नहीं. इसी पर जवाब देते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि सरकार ने एक महीने के सत्र को घटाकर 15 दिन का क्यों कर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम क्यों ‘बौखला’ रहे हैं कि हाउस में हम कौन सा मुद्दा उठाएंगे.

वीडियो: संसद में पीएम मोदी का वो बयान, जिस पर रेणुका चौधरी ने अब दी केस की धमकी

Advertisement

Advertisement

()