The Lallantop

लाल किला परिसर में था धार्मिक कार्यक्रम, पुजारी बनकर आया और एक करोड़ का कलश चुरा ले गया

Golden Kalash Worth Rs 1 Crore Stolen: लाल किला परिसर के एक पार्क में जैन समुदाय का कार्यक्रम चल रहा था. वहां एक पंडाल लगा था. सुधीर जैन नाम का एक भक्त स्वर्ण कलश लाया था, जो चोरी हो गया. उस पर बहुमूल्य रत्न जड़े हैं.

Advertisement
post-main-image
लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये का कलश चोरी. (फोटो- सोशल मीडिया)

दिल्ली में लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के एक समारोह से एक कलश चोरी हो गया. ये कलश 760 ग्राम सोने से बना और कीमती रत्नों से जड़ा हुआ था, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक जैन पुजारी बना व्यक्ति कलश चुराता दिखा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि चोर जैन पुजारी के वेश में वहां पहुंचा और कीमती सामान लेकर फरार हो गया. उत्तरी दिल्ली के DCP राजा बांठिया का कहना है कि घटना 3 सितंबर की है. लाल किला परिसर के एक पार्क में जैन समुदाय का कार्यक्रम चल रहा था. वहां एक पंडाल लगा था. सुधीर जैन नाम का एक भक्त स्वर्ण कलश लाया था, जो चोरी हो गया. उस पर बहुमूल्य रत्न जड़े हैं.

Advertisement

DCP राजा बांठिया के मुताबिक, कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गई है. उन्हें आगे ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘शुरुआती जांच बता रही है कि जिन संदिग्धों पर हमारी नजर है, उन्होंने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं…’

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय की बाइक चोरी हुई, शशि थरूर ने भारत में अंग्रेजों की लूट से जोड़ा

Advertisement

बताया गया कि सुधीर जैन एक व्यवसायी हैं और सिविल लाइंस के रहने वाले हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई है. द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधीर जैन अनुष्ठान के लिए रोजाना करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का कलश लाते थे. सुधीर जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

सब चीज पुलिस रिकॉर्ड में है. ये कलश मेरे परिवार का ही है, मेरे पिता जी के टाइम से. जब भी कोई धार्मिक कार्यक्रम होता है, तो हमारा परिवार ये कलश निकालता है.

जैन धर्म का ये धार्मिक समारोह लाल किला परिसर के पार्क में 15 अगस्त से आयोजित किया जा रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा.

वीडियो: 'ठक-ठक गैंग' का कार से फोन चुराने का वीडियो, चोरी के दौरान कैमरे में कैद हो गया

Advertisement