The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Shashi Tharoor Comment On Indian traveller bike stolen in UK

ब्रिटेन में भारतीय की बाइक चोरी हुई, शशि थरूर ने भारत में अंग्रेजों की लूट से जोड़ते हुए कसा तंज

Yogesh Alekari एक राइडर हैं. अपनी बाइक पर दुनियाभर की सड़कें नापते हैं. 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में खड़ी उनकी बाइक, पासपोर्ट, पैसे और डॉक्यूमेंट्स चोरी हो गए. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई. लोग ब्रिटेन में एक भारतीय की बाइक चोरी करने को लेकर मजे लेने लगे.

Advertisement
Shashi Tharoor Comment On Indian traveller bike stolen in UK
थरूर के पोस्ट से लोगों को उनकी फेमस स्पीच की याद आ गई, (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
5 सितंबर 2025 (Published: 01:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की वो स्पीच तो आपको याद ही होगी, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश म्यूजियम में रखी चीजों को भारत से चुराया हुआ बताया था. गाहे-बगाहे वह अंग्रेजों पर टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर उन्होंने ‘अंग्रेजों की चोरी’ पर मजे लिए हैं. थरूर की इस चुटकी ने उनकी साल 2015 में ऑक्सफोर्ड यूनियन में औपनिवेशिक लूट पर दी स्पीच की यादें ताजा कर दीं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 वर्षीय योगेश अलेकारी एक राइडर हैं. अपनी बाइक पर दुनियाभर की सड़कें नापते हैं. इन दिनों वह वर्ल्ड टूर पर थे. 17 देशों की 24,000 किलोमीटर के सोलो ट्रिप पर हैं. फिलहाल वह ब्रिटेन के नॉटिंघम में हैं. लेकिन 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में खड़ी उनकी बाइक, पासपोर्ट, पैसे और डॉक्यूमेंट्स चोरी हो गए.

सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई. लोग ब्रिटेन में एक भारतीय की बाइक चोरी करने को लेकर मजे लेने लगे. एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस पर शशि थरूर को टैग करते हुए उनका रिएक्शन मांगा. यूजर ने कांग्रेस सांसद को टैग करते हुए लिखा, “सर इस वाक्ये पर शब्द प्लीज!”

थरूर ने भी देर न लगाते हुए तुरंत रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, “वे (चोर) ब्रिटिश म्यूजियम से सीख रहे हैं.”

थरूर ने ऑक्सफोर्ड में अंग्रेजों के सामने ही ब्रिटिश उपनिवेशवाद की धज्जियां उड़ाई थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत की अर्थव्यवस्था को लूटकर ब्रिटेन का विकास हुआ. उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश के आने से पहले भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था में 23% हिस्सेदारी थी. लेकिन जब वे गए तो यह घटकर 4% रह गई.

अपनी स्पीच में उन्होंने कहा था कि कोई हैरानी नहीं थी कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूरज कभी अस्त नहीं होता था क्योंकि अंधेरे में भगवान भी अंग्रेजों पर भरोसा नहीं कर सकते थे.

उधर, सोलो ट्रैवलर योगेश अलेकारी अपनी बाइक चोरी से बेहद दुखी हैं. उन्होंने BBC को बताया कि उन्होंने बाइक लॉक की थी. उन्हें लगा था कि यह जगह सुरक्षित है. लेकिन जब वह नाश्ता करके लौटे तो सब कुछ गायब था. उन्होंने बताया कि उनके लिए वह सिर्फ बाइक नहीं थी बल्कि घर, सपना, एक ट्रैवलर के तौर पर सब कुछ था. अलेकारी भारत लौटने से पहले अफ्रीका के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं.

चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो मोपेड पर आए चोरों को बाइक चोरी करके ले जाते हुए देखा जा सकता है. उधर, लोकल पुलिस ने बाइक चोरी की पुष्टि की है. कहा कि वे जांच कर रहे हैं. अभी तक बाइक और चोरों का पता नहीं चल पाया है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. 

वीडियो: राहुल गांधी ने डॉनल्ड ट्रंप की बात का समर्थन किया तो क्या बोल गए शशि थरूर?

Advertisement