The Lallantop

RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर FIR, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Yash Dayal FIR: क्रिकेटर पर ये आरोप गाज़ियाबाद की रहने वाली एक महिला ने लगाए हैं. महिला ने अपने दावों के समर्थन में चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फोटो आदि होने की बात कही है. यश दयाल ने अपना आख़िरी मैच IPL-2025 में RCB के लिए खेला था. उन्होंने टीम की पहली IPL जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
post-main-image
IPL में RCB की टीम से खेलते हैं यश दयाल. (फोटो- इंडिया टुडे)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फास्ट बॉलर यश दयाल (Yash Dayal FIR) पर यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप में FIR दर्ज हुई है. एक महिला का क्रिकेटर पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाए. महिला ने 21 जून को मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल IGRS के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. पुलिस जल्द क्रिकेटर को अरेस्ट कर सकती है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर पर ये आरोप गाज़ियाबाद की रहने वाली एक महिला ने लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि वह पहली बार यश दयाल से 2019 में सोशल मीडिया पर मिली थी. इसके दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. आरोप है कि दयाल ने उससे शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. रिलेशनशिप के दौरान दयाल बेंगलुरु, दिल्ली और प्रयागराज सहित कई जगहों पर ले गया.

आरोप है कि जब भी महिला ने शादी पर ज़ोर दिया तो उसने कथित तौर पर उसे अपने करियर में सेटल होने तक इंतज़ार करने के लिए कहा. महिला का दावा है कि हाल ही में उसके प्रति दयाल का बर्ताव बदल गया. लगभग एक महीने पहले उसने उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर उसे ब्लॉक कर दिया. आख़िर में शादी करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि दयाल ने उसे अपने परिवार से मिलवाया. उस अपने परिवार में इस तरह से पेश किया गया जैसे वे शादीशुदा कपल हों. महिला ने आरोप लगाया कि रिलेशनशिप के दौरान दयाल ने उससे पैसे भी लिए. क्रिकेटर का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया गया है. 

महिला ने अपने दावों के समर्थन में चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फोटो आदि होने की बात कही है. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी, जिसके लिए उसने इलाज करवाया था. 

रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि दयाल ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस जल्द ही क्रिकेटर को गिरफ़्तार कर सकती है. पीड़िता की मेडिकल जांच भी जल्द ही कराई जा सकती है. दूसरी तरफ, क्रिकेटर दयाल और उनके परिवार ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

Advertisement
CM को टैग करके मांगी थी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने पहले भी सोशल मीडिया पर CM को टैग करते हुए न्याय की मांग करते हुए पोस्ट किया था. पोस्ट में उसने दयाल के साथ एक फोटो शेयर की और विस्तार से बताया था कि कैसे उनका रिश्ता 5 साल तक चला. 14 जून 2025 को पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन 181 से मदद मांगी. लेकिन उसका दावा है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

यश दयाल क्रिकेट करियर

यश दयाल बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है. उन्होंने अपना आख़िरी मैच IPL-2025 में RCB के लिए खेला था. तब उन्होंने टीम की पहली IPL जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दयाल ने RCB के विजयी अभियान में 13 विकेट चटकाए और डेथ ओवरों में कई अहम ओवर फेंके. पिछले साल उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज़ के लिए भारत की ओर से पहली बार बुलाया गया था. लेकिन अभी तक उन्होंने देश के लिए डेब्यू नहीं किया है.

वीडियो: भाषा विवाद पर निशिकांत दुबे ने राज और उद्धव ठाकरे को क्या चैलेंज दिया?

Advertisement