The Lallantop

पति की हत्या की कोशिश में पत्नी ने जिस सिद्दू से कहा था 'इसे खत्म कर दे', उसका शव मिला है

पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद सिद्दप्पा ने अनजान लोकेशन से एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने बताया कि हत्या का पूरा प्लान सुनंदा का था. उसने ये भी आरोप लगाया कि वो सिर्फ सुनंदा की वजह से फंसा था.

Advertisement
post-main-image
फिलहाल बीरप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. (फोटो- आजतक)

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग की. दोनों ने पति पर हमला भी किया, लेकिन एक कूलर से टकराने की आवाज और मकान मालिक की सतर्कता ने उसकी जान बचा ली. हत्या के प्रयास के बाद महिला का प्रेमी वहां से फरार हो गया. लेकिन महिला पकड़ गई. अब इस घटना के दो दिन बाद महिला के प्रेमी का शव मिला है. कहा जा रहा है कि उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पत्नी बोली, ‘इसे खत्म कर दे…’ 

मामला विजयपुरा जिले के इंडी कस्बे का है. यहां सुनंदा पुजारी ने अपने कथित प्रेमी सिद्दप्पा के साथ मिलकर अपने पति बीरप्पा पुजारी की हत्या की साजिश रची. 1 सितंबर की आधी रात सुनंदा और सिद्दप्पा ने बीरप्पा पर हमला किया. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बीरप्पा को बांधकर गला टने की कोशिश की गई. एक अन्य व्यक्ति ने उनके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया. लेकिन बीरप्पा इस हमले से बच निकले.

बाद में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को सिद्दप्पा से कहते सुना,

Advertisement

"इसे खत्म कर दे, छोड़ो मत सिद्दू!"

लेकिन कूलर से टकराने की आवाज और मकान मालिक की सतर्कता की वजह से सिद्दप्पा की जान बच गई. मकान मालिक और उनकी पत्नी शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद बीरप्पा के बच्चे राकेश ने रोते-रोते दरवाजा खोला तो सुनंदा दौड़कर बाहर आई और मकान मालिक को अंदर आने से रोकने लगी. उसने उन्हें धक्का देकर वहां से भाग दिया.

वहीं बीरप्पा ने गला दबाने वाले शख्स सिद्दप्पा कटानाकेरी को पहचान लिया. उसके साथ एक और आरोपी था, जिसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. फिलहाल बीरप्पा अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस ने सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सिद्दप्पा का शव मिला

विजयपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और सिद्दप्पा की तलाश के लिए टीमें लगाईं. तभी इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया. 10 सितंबर के दिन सिद्दप्पा का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला.

पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद सिद्दप्पा ने अनजान लोकेशन से एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने बताया कि हत्या का पूरा प्लान सुनंदा का था. उसने ये भी आरोप लगाया कि वो सिर्फ सुनंदा की वजह से फंसा था. 

पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन मामला एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन और साजिश से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच की जा रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र के पुणे में 19 साल के लड़के का मर्डर, हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

Advertisement