The Lallantop

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तुलना हनुमान के किस काम से कर दी?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों को प्रशिक्षण देने वाले कैंपों को तबाह करके करारा जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के साहस और रणनीतिक क्षमता की जमकर सराहना की. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के साहस और रणनीतिक क्षमता की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मनों को सटीक और सोच-समझकर जवाब देते हुए नया इतिहास रचा है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सुंदर काण्ड के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने उन्हें (हनुमान) आदर्श मानते हुए उन्हीं को मारा, जिन्होंने मासूमों को मारा था.

Advertisement

प्रेस को संबोधित करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

“जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है. भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है. किसी भी नागरिक ठिकाने (Civilian Population) को ज़रा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है. यानी एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता सेना ने दिखाई है.”

Advertisement

रक्षा मंत्री ने आगे कहा,

“मैं हमारी सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं. सेना को संपूर्ण संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी साधुवाद देता हूं. हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था – ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’, अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके, पहले की तरह ही इस बार भी, आतंकियों को प्रशिक्षण देने वाले कैंपों को तबाह करके करारा जवाब दिया है.”

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए अपने ‘Right to Respond’ का इस्तेमाल किया है. यह कार्रवाई बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है. रक्षा मंत्री ने साफ किया कि आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज उनके कैंप्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है.

Advertisement

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, हमले के सबूत भी दिखाए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement