The Lallantop

सिर्फ 15 रुपये में टोल क्रॉस! 15 अगस्त से शुरू होगा FASTag वार्षिक पास, जानें पूरा प्रोसेस

FASTag annual pass: सालाना FASTag, 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा. ये पास 3000 रुपये में बनेगा, जो एक साल या 200 ट्रिप्स तक एक्टिव रहेगा. अगर आप हर दिन नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करते हैं, तो ये पास आपके लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि इसे लेने के बाद आपको एक ट्रिप के लिए 15 रुपये देने होंगे.

Advertisement
post-main-image
फास्टैग सिर्फ नेशनल हाईवे पर इस्तेाल होगा.

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से सालाना FASTag की शुरुआत हो जाएगी. इस पास की कीमत 3000 रुपये है. ये पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक एक्टिव रहेगा, जो भी पहले पूरी हो. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी. इस पास का फायदा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल मालिकों को ही मिलेगा. यानि कि पर्सनल कार, जीप और वैन के मालिक. अब इस पास का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं. इसके लिए कहां अप्लाई करना है, ये जान लेते हैं. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि इसका पास का फायदा क्या होगा.

Advertisement
15 रुपये में टोल प्लाजा क्रॉस

FASTag based annual pass का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो नेशनल हाईवे का इस्तेमाल आए दिन करते हैं. दरअसल, टोल क्रॉस करते हुए एक राशि देनी होती है, जो 100 या 200 रुपये हो सकती है. बता दें कि सभी वाहनों के वजन के हिसाब से टैक्स अलग-अलग होता है. लेकिन 3000 का फास्टैग लेकर आपको एक ट्रिप के लिए सिर्फ 15 रुपये खर्च करने होंगे. ये पास सिर्फ निजी उपयोग के व्हीकल के लिए मान्य होगा. भारी यानी कमर्शियल व्हीकल इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं.

FASTag
FASTag 

अब अगर आपको 15 रुपये में एक टोल पार करना है, तो FASTag आपके लिए ही बना है. सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको अलग से FASTag लेने की जरूरत नहीं. जो FASTag आपके पास पहले से है, उसी को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए FASTag का एक्टिव होना जरूरी है. इसे आप राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट पर जाकर एक्टिव कर सकते हैं. FASTag को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को व्हीकल और उसके ऊपर लगे FASTag की एलिजिबिलिटी को वेरीफाई करना होगा. एक बार कंफर्मेशन हो जाए, तो चालक को 3000 रुपये की राशि देनी होगी. पेमेंट कन्फर्म होने के 2 घंटे बाद FASTag annual pass एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: काम की बात: FASTag का 3000 रुपये वाला पास आपको ऐसे मिलेगा

दो-चार बातें भी जान लीजिए

बता दें कि ये फास्टैग सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेस पर ही लागू होगा. जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-सूरत. वहीं, FASTag annual pass का इस्तेमाल उसी गाड़ी पर होगा, जो रजिस्टर्ड है. कोई दूसरा व्यक्ति इसे अपनी गाड़ी पर लगाएगा, तो ये काम नहीं करेगा ऊपर से ये डिएक्टिवेट भी हो जाएगा. वहीं, बीच में अगर आपका फास्टैग इस्तेमाल करने का मन नहीं किया, तब भी आपको इसका रिफंड नहीं मिलेगा. बाकी, 1 साल का पास खत्म हो गया या फिर आपने 200 ट्रिप्स पूरी कर ली, तो आप दोबारा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहें कि फास्टैग को आपके कार की विंडशील्ड पर ठीक से चिपका होना जरूरी है. नहीं, तो ये टोल पर काम नहीं कर पाएगा. 

 

Advertisement

वीडियो: निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी पर केस, देवघर मंदिर में क्या हुआ था?

Advertisement