The Lallantop

6 दशक से ज्यादा पुरानी जर्मन कंपनी का शेयर आपके लिए अच्छी फसल बन सकता है

स्टॉक की टॉक में बात करेंगे BAYER CROSCIENCE LIMITED (BAYERCROP) की जो साल 1958 से इंडिया में है. भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनियों में से एक है, जो Agri Care (कृषि देखभाल) में भी दखल रखती है. बिना देरी किये इसकी फसल काट लेते हैं.

Advertisement
post-main-image
जर्मन कंपनी का भारत में जलवा

जर्मन तकनीक, जर्मन इंजीनियरिंग, जर्मन प्रोडक्ट की तारीफ आपने अपने बुजुर्गों से भी सुनी होगी. जर्मन क्वालिटी मतलब भरोसा. एक बार जो कोई प्रोडक्ट आपने खरीद लिया तो फिर वो सालों-साल चलता ही जाता है. सोचिए अगर ऐसा कोई भरोसा आपको भारतीय शेयर मार्केट में मिले तो. पता है-पता है, आप कहोगे कि जर्मन शेयर का भारत में क्या ही जुगाड़ होगा. कोई उल्टा तरीका बताओगे. नहीं जनाब, एकदम सीधा तरीका बताएंगे. एक ऐसी जर्मन कंपनी की बात करेंगे जो भारतीय में तकरीबन 67 सालों से है.

Advertisement

स्टॉक की टॉक में बात करेंगे BAYER CROSCIENCE LIMITED (BAYERCROP) की जो साल 1958 से इंडिया में है. भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनियों में से एक है, जो Agri Care (कृषि देखभाल) में भी दखल रखती है. बिना देरी किये इसकी फसल काट लेते हैं.

BAYER CROPSCIENCE LIMITED (BAYERCROP)

AGRO CHEMICALS इंडस्ट्री की इस बड़ी खिलाड़ी का मार्केट कैप 25004 करोड़ रुपये है. कंपनी मुख्य रूप से कीटनाशकों, कवकनाशकों (fungicides) और अन्य कृषि-रासायनिक प्रोडक्टस के प्रोडक्शन, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. हाइब्रिड मक्का के बीजों के उत्पादन में भी कंपनी का बड़ा नाम है. भारत में कंपनी जर्मन लाइफ साइंस में सबसे बड़ी कंपनी Bayer AG की  सब्सिडियरी के तौर पर पिछले 6 दशकों से काम कर रही है.

Advertisement

वित्तीय वर्ष  2023-24 में कंपनी का राजस्व 5103 करोड़ रुपये था. कंपनी का PAT भी 105. 4 करोड़ रुपये है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा. हमारे एक्सपर्ट हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल इस साल कंपनी का राजस्व 6,050–6,200 करोड़ रुपये होने की उम्मीद कर रहे हैं. EBITDA भी 690 करोड़ के मुकाबले 1,050–1,100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे

हमारे एक्सपर्ट Bayer CropScience के शेयर को लंबी अवधि में फायदे का सौदा मानते हैं. फिर देर किस बात की. शुक्रवार को बंद हुए बाजार पर कंपनी का शेयर 5,509 रुपये का था. आज बाजार खुलते ही लपक लीजिए.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल और कहानी सामने आ गई

Advertisement