सोशल मीडिया पर एक वीडियो तैर रहा है. वीडियो में एक शख्स एक शोरूम के बाहर अपनी ही गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कता है और उसे आग के हवाले कर देता है. क्यों? क्योंकि वो अपनी गाड़ी की दिक़्क़त से परेशान है. इतना कि उसने ये कदम उठा लिया. ई-रिक्शा चालक गाड़ी में बैटरी की दिक़्क़त के कारण कई बार शोरूम का चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हुई. अंत में तंग आकर उसने शोरूम के बाहर ही अपनी गाड़ी को आग लगा दिया. ज़रा सोचिए आपकी गाड़ी में कोई दिक़्क़त हो जो ठीक न हो रही हो तो क्या आप अपनी गाड़ी को आग लगा पाएंगे?
बैटरी प्रॉब्लम ठीक ही नहीं हो रही थी, भड़के शख्स ने शोरूम के सामने ई-रिक्शा को आग लगा दिया
जोधपुर में E-Rickshaw चालक ने अपनी ही गाड़ी में आग लगा दी. कुछ दिनों से Battery की प्रॉब्लम से परेशान था. प्रॉब्लम सॉल्व न होने पर बजाज के शोरूम के सामने उसने ई-रिक्शा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.


दरअसल, 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जोधपुर के पांचवीं रोड पर ये घटना घटी. घटना बजाज के एक शोरूम के सामने घटी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ई-रिक्शा ड्राइवर मोहन अपनी गाड़ी (ई-रिक्शा) की प्रॉब्लम से परेशान था. उसके ई-रिक्शा की बैटरी में कुछ दिक़्क़त थी जिसे दिखाने वो शोरूम आया था. लेकिन समस्या का समाधान न मिलने की वजह से नाराज़ था. अंत में उसने नाराज़गी में गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में मोहन और शोरूम के कर्मचारियों के बीच झड़प भी दिखाई दी.
वीडियो में मोहन के साथ उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग लगने के साथ ही उनकी पत्नी ज़ोर-ज़ोर से रोने लगती हैं. वीडियो में शोरूम के कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मोहन तब भी शांत होता नहीं दिखता. वो शोरूम पे लगातार आरोप लगाते हैं. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक़, बजाज ऑटो शोरूम के हरीश भंडारी ने बताया कि गाडी में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा,
वो 15 दिन पहले भी गाड़ी लेकर आया था और इसे बदलने की बात कर रहा था. उसका कहना था कि गाड़ी की रेंज कम आ रही है. लेकिन उसे उसी वक़्त चेक करवाया गया था. अब वो फिर से गाड़ी बदलने की बात कर रहा है.
हरीश ने ये भी बताया कि ऑटो को चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की रेंज आती है. प्रैक्टिकल में भी इतनी ही रेंज आती है. मोहन ने पहले ही गाड़ी 60 किलोमीटर तक चला ली है और अब बदलना संभव नहीं है.
इस पूरे मामले पर ई-रिक्शा निर्माता कंपनी बजाज का पक्ष जानने के लिए लल्लनटॉप की ऑटो टीम ने कंपनी से संपर्क साधा. खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला. मिलते ही आपको उससे भी रूबरू करा देंगे.
वीडियो: ऑटो ड्राइवर से झगड़ने के बाद पैर छूकर मांगी माफी














.webp)



.webp)
.webp)

