The Lallantop

राजस्थान में बोरवेल में गिरी बच्ची को 10 दिन बाद बाहर निकाला गया, नहीं बच सकी जान

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया. जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

post-main-image
राजस्थान में बोरवेल में गिरी चेतना की मौत हो गई (फोटो-इंडिया टुडे)

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है. तीन साल की चेतना पिछले 10 दिनों से बोरवेल (Rajasthan Girl Borewell) में फंसी हुई थी. उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. 1 जनवरी को देर रात चेतना को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. जिसके तुरंत बाद उसे एंबुलेंस से कोटपूतली के बीडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्ची को हॉस्पिटल मृत अवस्था में लाया गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. जहां डॉक्टर की एक स्पेशल टीम ने बच्ची की मेडिकल जांच की. उसके शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है. जिला कलेक्टर ने रात में पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का समय पता लग सकेगा.

आजतक से जुड़े पत्रकार शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर की दोपहर खेलते हुए चेतना बोरवेल में गिर गई थी. लगभग 10 मिनट बाद बच्ची के परिवार ने उसकी चीखें सुनीं. और ढूंढने पर बोरवेल में फंसा हुआ पाया. जिसके बाद राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बल, एक मेडिकल टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. और उसे बचाने की कोशिश में जुट गए. बच्ची को सांस लेने में परेशानी ना हो, इसलिए पाइप से ऑक्सीजन सप्लाई की गई. इससे पहले रस्सी में लगे लोहे के छल्ले की मदद से चेतना को बाहर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

बोरवेल के बराबर में सुरंग खोदने के लिए पाइलिंग मशीन को लाया गया. ऑपरेशन में तेजी के लिए 50 टन की मशीन को हटाकर 100 टन की कैपेसिटी की क्रेन मंगाई गई. शुक्रवार को तेज बारिश के कारण खुदाई का काम रोक दिया गया. बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्सपीरियंस रैट माइनर्स की टीम को भी बुलाया गया था.

वहीं, बच्ची के माता-पिता ने बचाव अभियान को लंबा खींचने के लिए स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. बच्ची की मां ने प्रशासन से लापरवाही का दावा करते हुए अपनी बेटी को जल्द बाहर निकालने की अपील की थी.

वीडियो: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के शिवम का बचाव अभियान सफल रहा