The Lallantop

राहुल की यात्रा में वोट कटने का दावा करने वाली महिला का यू-टर्न, अब तो कुछ और ही बोल रही

Rahul Gandhi Bihar में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. 17 अगस्त को इस यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के Sasaram से हुई थी. इस यात्रा के दौरान रंजू देवी उनसे मिली थीं. और अपना नाम कटने की शिकायत की थी.

Advertisement
post-main-image
रंजू देवी सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली थीं. (वीडियो ग्रैब)
author-image
रोहित कुमार सिंह

कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सासाराम में राहुल गांधी से मुलाकात कर वोट कटने की शिकायत करने वाली महिला रंजू देवी ने यू-टर्न ले लिया है. रंजू देवी ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात में दावा किया था कि उनके परिवार के छह लोगों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. हालांकि बाद में वह अपने दावे से मुकर गईं. उन्होंने बताया कि उनको गलत जानकारी दी गई थी. उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हैं.

Advertisement

रंजू देवी ने बताया कि गांव के पंचायत सचिव और वार्ड मेंबर ने उनको गलत जानकारी दी थी कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. और उन्हीं लोगों ने उनको राहुल गांधी से मिलवाया. ये पूरा घटनाक्रम 17 अगस्त की है. जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा रोहतास जिले के सासाराम में थी. रंजू देवी ने बताया,

 वार्ड और सचिव लिस्ट लेकर आए और बोले कि हमारे परिवार के पांच-छह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आ रहे हैं चलिए उनसे मिल लीजिए और अपना नाम जुड़वा लीजिए… हम गांव के साधारण लोग हैं, कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए हमको सही जानकारी नहीं थी.

Advertisement

रंजू देवी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके घर पर आकर जांच की तो पता चला कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद हैं.

वोटर लिस्ट में अपने और अपने परिवार के नाम की पुष्टि होने के बाद रंजू देवी सासाराम के डीएम से जाकर मिलीं. उन्होंने डीएम को बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में हैं. साथ ही रंजू देवी ने ये भी स्वीकार किया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में उन्होंने गलत जानकारी दी थी, क्योंकि उन्हें गलत तरीके से निर्देशित किया गया था. वहीं रंजू देवी के पति सुधीर राम का कहना है,

 वार्ड मेंबर और सचिव ने बताया कि वोटर लिस्ट में आपके परिवार का नाम नहीं है तो इससे हम लोग डर गए और उनके कहने पर राहुल गांधी के पास चले गए. लेकिन बाद में पता चला कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है.

Advertisement

राहुल गांधी बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. 17 अगस्त को इस यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के सासाराम से हुई थी. इस यात्रा के दौरान रंजू देवी उनसे मिली थीं. और अपना नाम कटने की शिकायत की थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?

Advertisement