The Lallantop

रायबरेली पुलिस मौके पर आई थी, फिर भी बच ना सका दलित युवक! नए वीडियो से हंगामा

Raebareli Dalit Mob Lynching मामले में नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटना की रात हरिओम की हत्या से पहले पुलिस वहां पहुंची थी, लेकिन कुछ नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
मृतक हरिओम (दाएं) और उसे पीटती भीड़ (बाएं). (Photo: X)

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित व्यक्ति हरिओम की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में नया एंगल सामने आया है. आरोप है कि हरिओम को पीटने से पहले भीड़ ने उसे जब पकड़ा था तो पुलिस वहां पहुंची थी, लेकिन उसे बचाया नहीं और न ही कोई एक्शन लिया. कथित तौर पर पुलिस उसे वहीं भीड़ के पास छोड़कर चली गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पुलिस को दी गई थी सूचना

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना की रात जब भीड़ ने हरिओम को घेरा था तो एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. उसने बताया था कि एक चोर को 50-60 लोग घेर कर खड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस थाना, घटनास्थल से मुश्किल से 10 मिनट दूरी पर था, लेकिन 45 मिनट तक कोई नहीं आया.

पुलिस के जाने के बाद भीड़ ने पीटा

इसके बाद पुलिस को दोबारा फोन किया गया. फिर PRV गाड़ी में कुछ पुलिसकर्मी और होमगार्ड वहां आए. उन्होंने हरिओम से पूछताछ की. पता चला कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. इस पर एक होमगार्ड ने कहा कि इसे थाने पर छोड़ देते हैं, लेकिन दूसरे पुलिसकर्मी ने इससे इनकार कर दिया और गाड़ी में बैठे-बैठे कहा कि इसको जाने दो, जहां जाना होगा चला जाएगा. पुलिस के जाने बाद फिर भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों ने भी उठाए सवाल

नई जानकारी सामने आने के बाद अब पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक हरिओम की बहन ने भी कहा है कि घटना के समय पुलिस मौजूद थी. अगर वह समय रहते एक्शन लेती तो उसके भाई की जान बच जाती. इधर, रायबरेली पुलिस ने 6 अक्टूबर की रात 11 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मामले में 5 लोगों को BNS की धारा 103 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 3 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है.

Advertisement
क्या है मामला?

याद दिला दें कि पूरा मामला 2 अक्टूबर की रात का है, जब उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित व्यक्ति हरिओम की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि लोगों ने उसे चोर समझकर मारा था. 3 अक्टूबर को हरिओम की हत्या का पहला वीडियो सामने आया था. इस वह जख्मी हालत में ज़मीन पर पड़े दिखाई दे रहे थे. उनके सिर से खून बह रहा था, शरीर में चोटों के निशान थे और एक शख्स उनकी गर्दन पर पैर रख कर खड़ा था. फ‍िर 4 अक्टूबर को घटना का एक और वीडियो सामने आया. इसमें हरिओम को पीटने वाली भीड़ ने उनका नाम-पता पूछा. ज‍िस पर हर‍िओम ने चिल्ला कर कहा- राहुल गांधी. इसके बाद पीट रही भीड़ में से क‍िसी शख्स ने कहा, 'यहां सब बाबा वाले आदमी हैं.'

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सुप्रीम कोर्ट में SC/ST एक्ट पर बहस, दलित अधिकार कार्यकर्ताओं की चिंताएं क्या हैं?

Advertisement