राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार, 26 नवंबर को एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी का सरकारी बंगला खाली कराने का आदेश राजनीतिक विद्वेष का परिणाम है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा, 'जो करना पड़ेगा वो करेंगे, लेकिन बंगला खाली नहीं करेंगे.'
राबड़ी आवास को लेकर RJD आर-पार की 'लड़ाई' के मूड में, साफ कहा- 'बंगला खाली नहीं करेंगे... '
Rabri Devi Awaas Controversy: Patna के 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी आवास और एम स्टैंड रोड पर तेज प्रताप यादव को अलॉट किया हुआ सरकारी बंगला खाली करने का आदेश जारी किया गया है. इसपर अब RJD के बिहार अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जवाब दिया है.


हाल ही में पटना के 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी देवी का आवास और एम स्टैंड रोड पर तेज प्रताप यादव को अलॉट किया हुआ सरकारी बंगला खाली करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद से ही इस मामले पर गहमा-गहमी चल रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बंगला वापस लेने के फरमान को लालू यादव का अपमान बताया था. अब RJD के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए जवाब दिया है.
मंगनी मंडल ने क्या कहा?इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगनी मंडल ने प्रेस से बातचीत में बताया कि राबड़ी देवी और उनके परिवार से घर छीनना उनका अपमान करना है. उन्होंने आवास खाली कराने के पीछे का कारण गिनाते हुए कहा,
20 साल से आप सत्ता में हैं, अब तक आपने ये कदम क्यों नहीं उठाया? पहले उस मकान को खाली क्यों नहीं कराया गया? अब अचानक से ये खाली करने को क्यों कह रहे हैं? उस घर में दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री रहते हैं.
उन्होंने सत्ता पक्ष पर ये भी आरोप लगाया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी को खुश करने की कोशिश में ये सब किया जा रहा है. उन्होंने आगे अपने बयान में कहा,
जब गृह विभाग बीजेपी के पास चला गया तब इन्हें लगा कि इनसे कुछ तो चूक हुई है. इसी के चलते वो बीजेपी और पीएम मोदी का विश्वास जीतना चाहते हैं, इसीलिए राबड़ी देवी का आवास खाली करा रहे हैं. इसके पीछे लालू यादव और राबड़ी देवी के परिवार का अपमान करना है और कोई दूसरा कारण नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पक्ष ने अपने फैसले को सही ठहराया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी को अपना 10 सर्कुलर रोड वाला घर नियमों का पालन करते हुए खाली कर देना चाहिए. उन्होंने लालू परिवार के खराब ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए ये बात कही.
भवन निर्माण विभाग ने जारी पत्र में स्पष्ट लिखा कि राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के कोटे से ये आवास दिया गया था, लेकिन अब खाली करना होगा.
10 सर्कुलर रोड की कहानी2005 से पहले जब लालू यादव और राबड़ी देवी सत्ता में थे तब अणे मार्ग के सरकारी आवास में रहते थे. लेकिन जब सत्ता परिवर्तन हुआ, तब नीतीश कुमार इस आवास में शिफ्ट हो गए. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास आवंटित किया गया, जो सीएम आवास के पास ही स्थित है. दो दशकों से 10 सर्कुलर रोड ही आरजेडी का गढ़ बना हुआ है.
वीडियो: सुशील मोदी ने राबड़ी देवी को ऐसा क्या कह दिया कि लोगों ने उन्हें महिला-विरोधी घोषित कर दिया?











.webp)




.webp)
