केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Memorial) का स्मारक बनाने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद से उनके स्मारक बनाने को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही थी. इस बीच सरकार ने पूर्व कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी का स्मारक स्थल बनाए जाने का फैसला लिया है.
कांग्रेस मनमोहन सिंह के लिए स्मारक मांगती रही, सरकार ने प्रणब मुखर्जी के लिए बड़ा फैसला कर लिया
शर्मिष्ठा ने अपनी पोस्ट में जो पत्र साझा किया है वह उन्हें 1 जनवरी को मिला था. इसमें लिखा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राजघाट में 'राष्ट्रीय स्मृति स्थल' के भीतर बनाया जाएगा.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि सरकार ने उन्हें पत्र लिखकर जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पिता का स्मारक बनाए जाने के फैसले पर उन्हें धन्यवाद किया. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए कभी कोई मांग नहीं की थी. पीएम के इस फैसले से मैं बहुत प्रभावित हूं.”
शर्मिष्ठा ने अपनी पोस्ट में जो पत्र साझा किया है वह उन्हें 1 जनवरी को मिला था. इसमें लिखा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राजघाट में 'राष्ट्रीय स्मृति स्थल' के भीतर बनाया जाएगा.
प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे. 31 अगस्त, 2020 को 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
यह भी पढ़ें:पूर्व PM मनमोहन सिंह की समाधि बनी तो उसके नियम और प्रक्रिया क्या होंगे?
बीती 26 दिसंबर को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने उनके स्मारक बनाए जाने की मांग की थी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इसमें मांग की गई थी कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उस जगह पर होना चाहिए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. हालांकि, केंद्र सरकार ने दिल्ली के निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आयोजित किया था.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ के आसपास और किसान घाट के पास कुछ स्थानों को चिह्नित किया गया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: प्रोटेस्ट में अचानक कैसे बिगड़ी प्रशांत किशोर की तबीयत? सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?