The Lallantop

Hania Aamir: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हानिया आमिर के पैरोडी अकाउंट का पोस्ट शेयर कर दिया

Haniya Aamir Parody Account: निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है, "पाकिस्तान की फिल्म अभिनेत्री हानिया भी ये मानती हैं कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पहलगाम में हमला करवाया. इसके समर्थन में शरीफ परिवार, भुट्टो परिवार, इमरान खान.. सभी एक हैं. "

post-main-image
निशिकांत दुबे ने हानिया आमिर के पैरोडी अकाउंट का पोस्ट शेयर किया है. (फाइल फोटो: फेसबुक)

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक नकली पहचान वाले अकाउंट का पोस्ट शेयर कर दिया है. ये अकाउंट पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Haniya Aamir) के नाम पर बनाया गया है. 

इस अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया था कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर का हाथ है. इसके कारण भारत में पड़ोसी देश की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बैन कर दिया गया है. इस यूजर ने अपने प्रोफाइल पर बहुत ही स्पष्ट रूप से ये मेंशन किया है कि वो हानिया आमिर का आधिकारिक अकाउंट नहीं है.

हानिया नाम के ‘कॉमेंट्री अकाउंट’ से लिखा गया,

कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की हरकतों की वजह से ही, भारत में पूरी पाकिस्तानी मनोरंजन इंडस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक ​​कि सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित किए जा रहे हैं. मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं कि हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं. तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं? कृपया पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं.

इसी पोस्ट को शेयर करते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा,

पाकिस्तान की फिल्म अभिनेत्री हानिया भी ये मानती हैं कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पहलगाम में हमला करवाया. इसके समर्थन में शरीफ परिवार, भुट्टो परिवार, इमरान खान.. सभी एक हैं. लेकिन हमारे यहां कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता, समाजवादी अखिलेश यादव के साथ विपक्ष… अब भी प्रधानमंत्री से हिसाब मांग रहा है. लानत है. 

Nishikant Dubey Reaction on Haniya Amir Post
निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया.

पोस्ट के आखिरी लाइन में भाजपा सांसद ने लिखा,

ये एकाउंट भी हानिया के ही आईडी से चलता है. बेसब्र नहीं होइए. 

हानिया का पैरोडी अकाउंट

लेकिन उनका ये दावा, प्रोफाइल के बायो में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाता. दरअसल, इस अकाउंट ने अपने बायो में ये मेंशन किया है कि ये एक पैरोडी अकाउंट है. यूजर ने हानिया के एक दूसरे अकाउंट को भी मेंशन किया है. 

Hania Amir Parody Account
हानिया आमिर का पैरोडी अकाउंट.

ये भी पढ़ें: 'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई.

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन