प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 दिसंबर तक ओमान यात्रा पर थे. ये यात्रा भारत-ओमान के कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुई. पीएम मोदी का मस्कट एयरपोर्ट पर ओमान के उप प्रधानमंत्री सईद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने भव्य स्वागत किया. पारंपरिक नृत्य, गार्ड ऑफ ऑनर और गर्मजोशी से भरा माहौल देखने को मिला. इस दौरान पीएम मोदी के बाएं कान में लगी एक चमकदार चीज ने काफी चर्चा बटोरी.
ओमान में पीएम मोदी ने कान में क्या पहना हुआ था?
कई लोगों ने इसे 'पीएम का नया फैशन स्टेटमेंट' बताया. पर सच कुछ और है.


ये चीज क्या थी, वो जानेंगे. उससे पहले बता दें कि यात्रा के दौरान भारत और ओमान ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए. जिससे भारत के 98% निर्यात को ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा. वहीं, भारत ओमान से आने वाले उत्पादों, जैसे खजूर और मार्बल पर टैरिफ कम करेगा. इससे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को नई मजबूती मिली.
यात्रा के अंत में ओमान के पीएम सुल्तान हैथम बिन तारिक ने पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया, जो ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. पीएम मोदी ने इसे भारत-ओमान के बीच गहरी मित्रता का प्रतीक बताया. उन्होंने ट्वीट किया,
"ये भारत और ओमान के लोगों के बीच स्नेह और विश्वास का प्रतीक है."

इससे पहले जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पर ओमान के उप प्रधानमंत्री से मिले, उस दौरान उनके बाएं कान में एक चमकदार 'बाली' जैसी चीज नजर आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे ‘पीएम का नया फैशन स्टेटमेंट’ बताया.
लेकिन सच कुछ और था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कोई बाली नहीं, बल्कि एक रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस पहन रखा था. ऐसे इयरपीस उच्चस्तरीय कूटनीतिक मुलाकातों में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं. ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी है, इसलिए संवाद सुचारू बनाने के लिए ये जरूरी होता है. ये डिवाइस रियल टाइम बातचीत का तुरंत अनुवाद करता है.
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान India–Oman Strategic Consultative Group की 14वीं बैठक भी मस्कट में आयोजित हुई. भारत की तरफ से अरुण कुमार चटर्जी और ओमान से शेख खलीफा अलहार्थी ने इस बैठक का नेतृत्व किया. इसमें डिफेंस, बिजनेस, एनर्जी, इन्वेस्टमेंट और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मनरेगा को खत्म कर देगा 'G RAM G' बिल? विपक्ष ने सवाल उठाए




















