The Lallantop

प्रियंका बनेंगी प्रधानमंत्री? रॉबर्ट वाड्रा बोले- "लोग उन्हें इंदिरा गांधी की तरह देखते हैं"

Robert Vadra ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
post-main-image
वाड्रा ने मांग की कि राजनीति और जांच एजेंसियों को अलग किया जाना चाहिए. (फोटो- PTI/ANI)

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी की राजनीतिक क्षमता की जमकर तारीफ की है. वाड्रा ने कहा कि लोग प्रियंका में इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं. वाड्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि राहुल और प्रियंका के खून में पॉलिटिक्स बसती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में वाड्रा ने कहा,

"लोग प्रियंका से बहुत प्यार करते हैं. वो बहुत मेहनत करती हैं. उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी से बहुत कुछ सीखा है. लोग उनमें इंदिरा को देखते हैं, लेकिन उनकी अपनी अलग क्षमताएं हैं. वो जनता से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाती हैं और जरूरत पड़ने पर रातों-रात वहां पहुंच जाती हैं. कांग्रेस के सांसद भी उन्हें भविष्य की प्रधानमंत्री मानते हैं."

Advertisement

ये बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका को पीएम बनाने की वकालत की थी. मसूद ने कहा था कि अगर प्रियंका प्रधानमंत्री बनीं तो वो इंदिरा गांधी की तरह पाकिस्तान को जवाब देंगी. ये टिप्पणी भाजपा के उस आरोप के जवाब में थी जिसमें कहा गया था कि प्रियंका ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ पर्याप्त आवाज नहीं उठाई.

वाड्रा ने प्रियंका को लेकर आगे कहा,

"प्रियंका तो जनता के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. यहां तक कि कांग्रेस के सांसद भी उन्हें आगे चलकर पीएम बनने लायक मानते हैं. और सच में लोग उन्हें उस नजर से देखते हैं, क्योंकि उन्होंने लोगों के लिए जमकर मेहनत की है. जहां भी जरूरत पड़ती है, वो फटाफट पहुंच जाती हैं. लोग देख चुके हैं कि कैसे वो रातों-रात निकल पड़ती हैं जब कहीं इमरजेंसी होती है."

Advertisement

राहुल गांधी के बारे में वाड्रा ने कहा,

"राहुल भी बहुत मेहनत कर रहे हैं. राजनीति दोनों के खून में है, और मुझे पता है कि इन्होंने इस देश के लिए अपने प्रियजनों को खोया है. भविष्य में दोनों अच्छे नेता बनेंगे."

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर

वाड्रा ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रही है. वाड्रा ने कहा,

"मैं राजनीति में नहीं हूं, फिर भी ये मेरे पीछे पड़े हुए हैं. हर बार चुनाव आते ही मुझे याद कर लिया जाता है. जब भी चुनाव होते हैं, किसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम को कहा जाता है जाओ और इनकी छापेमारी करो."

वाड्रा ने मांग की कि राजनीति और जांच एजेंसियों को अलग किया जाना चाहिए. वाड्रा ने अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर बताया,

“बहुत सारे लोग चाहते हैं कि मैं इसमें आ जाऊं, देश के अलग-अलग कोनों से ढेर सारे लोग चाहते हैं कि मैं उनकी तरफ से खड़ा हो जाऊं.”

वाड्रा ने कहा कि अगर वो राजनीति में आए तो बीजेपी कहेगी कि ये भाई-भतीजावाद और वंशवादी की राजनीति है. उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में वो भविष्य में सोचेंगे.

वीडियो: राहुल गांधी की भांजी मिराया वाड्रा वाले वीडियो पर घटियापन, दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

Advertisement