The Lallantop

बिजनौर में बाढ़ के साथ आई मछलियां, लोग पकड़कर सौ-सौ रुपये में बेच रहे

सोशल मीडिया पर इस मछली शिकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं बिजनौर वाले तो कमाल हैं, बाढ़ को भी बिजनेस में बदल दिया.

Advertisement
post-main-image
बाजार में ये मछलियां 100 रुपये किलो बिक रही हैं. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश का बिजनौर इन दिनों भारी बारिश से लबालब है. शहर के धामपुर इलाके में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. आलम ये है कि यहां की सड़कों पर मछलियां तैर रही हैं. इससे कई स्थानीय लोग परेशान हैं, तो कुछ ने इसे आपदा नहीं, बल्कि अवसर का जैकपॉट बना डाला. ऐसे लोग मछलियां पकड़कर 100-100 रुपये में बेच रहे हैं.  इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें दिख रहा है कि कैसे स्थानीय लोग बस जाल, बाल्टी, टोकरी उठाकर मछली का शिकार करने में लगे हैं.

Advertisement

बिजनौर के धामपुर इलाके में रामलीला ग्राउंड के पास शिव कॉलोनी में नदी उफान पर है. बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया और साथ में मछलियों का रेला भी ले आई. धामपुर के जुगाड़ू लोगों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. वो अपने-अपने जाल, बाल्टी लेकर पहुंच गए और लग गए मछलियां पकड़ने में.

सुबह-सुबह शिव कॉलोनी में सीन कुछ यूं था कि लोग पानी में घुटनों तक डूबे, मछलियां पकड़ रहे थे. ये कोई मछली मार्केट नहीं थी, सड़क ही मछली मंडी बन गई थी. कोई छोटी मछली पकड़ रहा, कोई बड़ी. और सबके चेहरे पर वही वाली स्माइल, जो तब आती है जब जेब में पैसे खनकने की उम्मीद हो. 

Advertisement

आजतक से जुड़े रितिक राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में ये मछलियां 100 रुपये किलो बिक रही हैं. यानी, बाढ़ का पानी जहां नुकसान लाया, वहीं कुछ परिवारों के लिए रोजगार का जुगाड़ भी बन गया. एक भाईसाहब तो कैमरे के सामने बकायदा बता रहे हैं, “100 रुपये किलो है.”

सोशल मीडिया पर इस मछली शिकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं बिजनौर वाले तो कमाल हैं, बाढ़ को भी बिजनेस में बदल दिया. 

बहरहाल, बिजनौर वालों का ये जज्बा काबिल-ए-तारीफ है. आपका इस पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

Advertisement

वीडियो: बिजनौर में पतंग लूटने को लेकर दो गुटों में मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Advertisement