The Lallantop

खान सर की गिरफ्तारी की अफवाह? पटना पुलिस ने की FIR, BPSC प्रोटेस्ट में आया नया मोड़

FIR Against Khan Sir X Handle: SDPO सचिवालय की अधिकारी डॉ. अन्नू कुमारी ने बताया कि हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया है.

post-main-image
'X' पर मिसलीडिंग पोस्ट के आरोप में FIR हुई है. (फ़ोटो - PTI)

बिहार के पटना में चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल पर फ़र्ज़ी ख़बर फैलाने का आरोप लगा है. ‘खान ग्लोबल स्टडी’ नाम के X हैंडल पर एक पोस्ट का हवाला देते हुए, पटना पुलिस ने फेक पोस्ट का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्ट के ज़रिए छात्रों को भ्रमित करने की कोशिश की गई है.  

Patna Police ने क्या-क्या बताया?

पटना पुलिस ने इसे लेकर X पोस्ट किया है. SDPO सचिवालय की अधिकारी डॉ. अन्नू कुमारी ने बताया कि हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया है. जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. पटना पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ़ से खान सर को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. पटना पुलिस के इस पोस्ट में ‘खान ग्लोबल स्टडी’ नाम के X हैंडल को टैग किया गया और फ़ेक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है. डॉ. अन्नू कुमार ने आगे बताया,

6 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना आए. उन्होंने मजिस्ट्रेट से मुलाक़ात की और छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने ख़ुद कहा कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए. ऐसे में पुलिस वाहन से उन्हें अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. पटना पुलिस उनकी गिरफ़्तारी की खबरों का खंडन करती है.

पटना पुलिस की अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर, उक्त सोशल मीडिया हैंडल की ज़िम्मेदारी होगी. ऐसे में सोशल मीडिया हैंडल पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Khan Global Studies के पोस्ट में क्या है?

इससे पहले, खान ग्लोबल स्टडीज की तरफ़ से एक पोस्ट किया गया था. इसमें लिखा गया,

छात्रों के लिए आवाज़ उठाने वाले हमारे खान सर गिरफ़्तार हुए हैं. लेकिन उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा. खान सर के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है.

khan sir
खान सर की गिरफ़्तारी को लेकर पोस्ट.
पूरा मामला क्या है?

दरअसल, बिहार में छात्र, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में ‘सामान्यीकरण’ (Normalisation) के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें खान सर भी शामिल हुए. बाद में ख़बरें चलीं कि खान सर को हिरासत में लिया गया है. इसी को लेकर पटना पुलिस की तरफ़ से अब ये प्रतिक्रिया आई है.

ये भी पढ़ें - 'वन डे वन शिफ्ट', UPPCS और RO/ARO परीक्षा पर मचे बवाल की पूरी कहानी

दरअसल, छात्रों के बीच ख़बर है कि BPSC नॉर्मलाइज़ेशन की प्रक्रिया अपनाने जा रही है. नॉर्मेलाइजेशन को ऐसे समझिए कि एक ही एग्जाम अलग-अलग दिन होगा, तो उसके लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे. इसमें ज़्यादा संभावना है कि एक के मुकाबले दूसरा प्रश्न पत्र कठिन हो. इसी अंतर को पाटने के लिए नॉर्मेलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है. ज्यादातर परीक्षाओं में परसेंटाइल स्कोर के आधार पर इसे एडजस्ट किया जाता है. इसका उद्देश्य है कि अलग-अलग प्रश्न पत्र होने के कारण किसी छात्र को फायदा या नुकसान ना हो.

इसे लेकर, प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि BPSC अध्यक्ष आरबी परमार लिखित अधिसूचना में घोषित करें और बताएं कि 13 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा. BPSC सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग ने नॉर्मलाइजेशन की घोषणा नहीं की है और परीक्षा एक ही पाली में होगी. हालांकि, BPSC अभ्यर्थियों ने इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष से लिखित अधिसूचना की मांग की है.

वीडियो: खान सर की कोचिंग में SDM ताला क्यों लटका गए?