The Lallantop

पाकिस्तान के इस लड़के ने अपनी मां का कराया दूसरा निकाह, लोग कह रहे- "सबसे अच्छा बेटा"

इस पाकिस्तानी लड़के का नाम अब्दुल अहद है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस इमोशनल वीडियो में अब्दुल ने अपनी मां की शादी के कुछ अनमोल क्षणों को रिकॉर्ड किया है. इसमें बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में बात की है, और खुशी जाहिर की है.

post-main-image
अब्दुल ने एक अन्य पोस्ट में अपनी मां की शादी की फोटोज़ भी शेयर की. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

सोशल मीडिया पर हमारे सामने आने वाले वीडियोज़ की रेंज काफी अलग-अलग होती है. कपड़ों का रंग पूछे जाने वाले उत्सुकता भरे वीडियोज़ से लेकर इमोशनल वीडियोज़ अक्सर दिखते हैं. कई वीडियो तो हमारे जेहन पर हमेशा के लिए रह जाते हैं. कुछ को देखकर हम अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान से वायरल होकर यहां तक पहुंचा है. वीडियो एक मां-बेटे से जुड़ा है. इसमें बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में बात की है, और खुशी जाहिर की है.

इंस्टाग्राम पर वायरल इस इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद नाम के शख्स ने अपनी मां के कुछ अनमोल क्षणों को रिकॉर्ड किया है. इसमें उनकी मां के दूसरे निकाह के बारे में भी बात की गई है. 18 दिसंबर को शेयर किए गए वीडियो में अब्दुल कहते हैं,

"पिछले 18 सालों में मैंने अपनी योग्यता के हिसाब से मां को एक स्पेशल जीवन देने की पूरी कोशिश की. मां ने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया. लेकिन मां को भी शांतिपूर्ण जिंदगी जीने का हक है. इसलिए एक बेटे के तौर पर, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया. मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और ज़िंदगी में दूसरा मौका लेने में मदद की.”

वीडियो में अब्दुल और उसकी मां के इमोशनल विजुअल्स हैं. जिसमें उनके निकाह समारोह की झलक भी दिखाई गई है. अब्दुल ने एक अन्य पोस्ट में अपनी मां की शादी की फोटोज़ भी शेयर कीं. साथ ही लिखा,

“संकोच के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर शेयर करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया वो वाकई बहुत बढ़िया है. मैंने अम्मी को बताया कि आप लोगों ने हमारे फैसले की कितनी सराहना की और उसका सम्मान किया और हम दोनों इसके लिए आभारी हैं. मैं शायद हर मैसेज, कॉमेंट और स्टोरी का जवाब तो नहीं दे पाऊंगा. लेकिन ये जान लें कि आप में से हर एक हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. यूजर्स ने इसमें तरह-तरह के कॉमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा,

“आप सबसे अच्छे बेटे हो.”

son
इंस्टा कॉमेंट.

इंस्टा पर एक शख्स ने लिखा,

“बहुत बढ़िया काम भाई. अकेली जिंदगी नहीं गुजरती और इस उम्र में इंसान को वाकई एक लाइफ पार्टनर की जरूरत होती है.”

alone
इंस्टा कॉमेंट.

एक और यूजर ने कॉमेंट किया,

"ये बहुत कीमती है, आपकी मां इस जीवन में प्यार और सम्मान की हकदार हैं. आप यहां ये पोस्ट कर रहे हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने एक खूबसूरत इंसान को भी बड़ा किया है."

precious
इंस्टा कॉमेंट.

अब्दुल के इस पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने उन्हें बधाई दी. कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने काफी सराहनीय काम किया है. वहीं बहुत से यूजर्स ने उन्हें सबसे अच्छा बेटा बताया. ये वीडियो देख आपके जेहन में क्या आया, आप कॉमेंट करके हमें बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट : भंडारा और पंगत सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में इतना क्रेज़ कैसे बन गया?