The Lallantop

पाकिस्तान की डिमांड- 'चीन और रूस पता करें, पहलगाम पर भारत सच बोल रहा है या झूठ'

Pahalgam Attack Probe: पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच में रूस और चीन को शामिल होने की बात कही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सच बोल रहा है या झूठ ये एक अंतरराष्ट्रीय जांच टीम को पता लगाने दें.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने कहा कि भारत पहलगाम पर सच बोल रहा है या झूठ ये रूस और चीन पता करें (फोटोः इंडिया टुडे)

पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है. रूस के सरकारी न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि रूस, चीन या फिर पश्चिमी देश इस मामले में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. वे एक जांच टीम गठित कर सकते हैं जो पहलगाम हमले की सच्चाई का पता लगाए. आसिफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चीन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ‘निष्पक्ष जांच' वाले बयान को सपोर्ट किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से फोन पर बात की. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार होने की बात कही थी. वांग यी ने कहा कि चीन कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की उभरती स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है. उन्होंने कहा कि चीन पहलहाम हमले की निष्पक्ष जांच की जल्द शुरुआत का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे.

इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने जांच में चीन और रूस को शामिल होने का न्योता दे दिया. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ रूसी सरकार द्वारा संचालित RIA नोवोस्ती समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा,

Advertisement

मुझे लगता है कि रूस या चीन और यहां तक ​​कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं जिसे यह पता लगाने का काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत या मिस्टर मोदी झूठ बोल रहे हैं या सच. इसे एक अंतरराष्ट्रीय टीम को पता लगाने दें.

उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इंटरनेशनल जांच कराने का प्रस्ताव रखा है. आसिफ ने कहा,

आइए पता लगाएं कि कश्मीर में इस घटना का दोषी कौन है? बातचीत या खोखले बयानों का कोई असर नहीं होता. इस बात के कुछ सबूत होने चाहिए कि पाकिस्तान इसमें शामिल है या नहीं? या आतंकवादियों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था? 

Advertisement

भारत के आरोपों पर आसिफ ने कहा कि ये सिर्फ खोखले बयान हैं और कुछ नहीं.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमलों में 26 लोगों की मौत हो गई थी. कश्मीर में एक्टिव द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस संंगठन का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जाता है. हमला करने वाले आतंकवादियों में से भी कुछ की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है. हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया. साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया.  

वीडियो: पहलगाम के पहले और बाद के 2 बयानों का कनेक्शन, पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?

Advertisement