The Lallantop

गोवा नाइटक्लब वाले लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड के होटल में छिपे बैठे थे, फिर एक 'गलती' की और पकड़े गए

Luthra Brothers Arrested In Thailand: हादसे के बाद गौरव लूथरा और सौरव लूथरा थाईलैंड के फुकेट में एक होटल में जाकर छिप गए थे. लेकिन दोनों की एक 'गलती' की वजह से पुलिस की नजर उन पर पड़ गई.

Advertisement
post-main-image
थाईलैंड में पकड़े गए थे लूथरा बंधु. (फाइल फोटो)

गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के थाईलैंड में अरेस्ट होने के पीछे की स्टोरी सामने आई है. पता चला है कि थाईलैंड में गौरव लूथरा और सौरव लूथरा की गिरफ्तारी एक छोटी-सी गलती की वजह से हो गई. दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में एक होटल में ठहरे हुए थे. 9 दिसंबर को जब वे होटल से बाहर खाना खाने निकले, तभी पुलिस की नजर उन पर पड़ गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि भारतीय एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद थाई पुलिस अधिकारियों ने पहले ही होटल पर नजर रखना शुरू कर दिया था. जैसे ही दोनों भाई बाहर निकले तो थाई इमिग्रेशन और पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान और ट्रैवल डिटेल्स चेक की.

पासपोर्ट की जानकारी मैच करते ही उनकी पहचान पक्की हो गई. पहचान की पुष्टि होने के बाद दोनों भाइयों को होटल के कमरे से हिरासत में लिया गया और इमिग्रेशन ऑफिस ले जाया गया. इसके बाद भारत से जरूरी कागजात मिलने पर उनकी डिपोर्टेशन (भारत वापस भेजने) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

Advertisement

गौरतलब है कि 6 दिसंबर की रात गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन में मौजूद नाइटक्लब में आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी. जान गंवाने वाले ज्यादातर क्लब के कर्मचारी थे और कुछ टूरिस्ट भी शामिल थे.

घटना के वक्त गौरव लूथरा (44) और सौरव लूथरा (40) उस समय दिल्ली में एक शादी में थे. हादसे की सूचना मिलने के कुछ ही घंटों बाद दोनों थाईलैंड चले गए. इसी बीच दिल्ली की एक अदालत ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

फिलहाल दोनों भाइयों को बैंकॉक के सुआन फ्लू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. भारतीय अधिकारियों की एक टीम जल्द ही उन्हें भारत लाने के लिए थाईलैंड पहुंचेगी. चूंकि उनके पासपोर्ट रद्द हो चुके हैं, इसलिए भारतीय दूतावास उन्हें इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी करेगा. भारत लौटने के बाद लूथरा भाइयों पर लापरवाही से मौत, गैर इरादतन हत्या और गंभीर आपराधिक धाराओं में केस चलेगा.

Advertisement

इस मामले में एक अन्य आरोपी अजय गुप्ता को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है. गुप्ता नाइटक्लब में लूथरा ब्रदर्स का पार्टनर था. उधर, गोवा सरकार ने इस हादसे के बाद सख्त कदम उठाए हैं. कई नाइटक्लब सील किए गए हैं और पर्यटन स्थलों में आतिशबाजी, फ्लेम शो और धुएं वाले उपकरणों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement