पाकिस्तानी जासूसों से संबंध के आरोप में असम के तेजपुर में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक रिटायर्ड कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों से संपर्क बनाया और उन्हें डिफेंस से जुड़े गोपनीय दस्तावेज भेजे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम कुलेंद्र शर्मा है. वह 2002 में भारतीय वायुसेना से जूनियर वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुआ था.
पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में था, असम में इंडियन एयर फोर्स का रिटायर्ड अफसर गिरफ्तार
'पाकिस्तानी जासूसों' से संबंध के आरोपी वायुसेना के एक रिटायर्ड कर्मचारी को असम में गिरफ्तार किया गया है. उस पर रक्षा से जुड़े दस्तावेज पाकिस्तानी जासूसों को भेजने के आरोप लगे हैं.
.webp?width=360)

रिपोर्ट के अनुसार, कुलेंद्र शर्मा पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आपराधिक साजिश रचने और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है. सोनितपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) हरिचरण भूमिज ने बताया,
हमें एक भरोसेमंद सूत्र से जानकारी मिली थी कि कुलेंद्र शर्मा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था. इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ डॉक्युमेंट अज्ञात लोगों को भेजे गए थे. अब हम ये जांच कर रहे हैं कि ये दस्तावेज असली हैं या नकली?
भूमिज ने बताया कि पाकिस्तानी लोगों को भेजे जा रहे दस्तावेज डिफेंस से जुड़े हुए हैं. शर्मा के पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
एएसपी ने कहा,
इन दोनों उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इससे और जानकारी मिलने की उम्मीद है. शुरुआती तौर पर संकेत मिले हैं कि कुछ बेहद गोपनीय जानकारी साझा की गई थी. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह जानकारी किसे भेजी गई और दस्तावेजों की प्रामाणिकता क्या है?
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने भी 4 संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया है. ये सभी कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो टेलीग्राम चैनल के जरिए पाकिस्तानी हैंडलरों को भारतीय सेना की तैनाती और आवाजाही से जुड़ी जानकारी भेज रहे थे. चारों को राज्य के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है, जिनमें राजधानी ईटानगर, पश्चिम सियांग जिला और चांगलांग जिला शामिल है.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: गुरिंदर चड्ढा ने खोली BBC की पोल, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ फिल्म के पीछे की कहानी बताई
















.webp)

.webp)