पाकिस्तानी सरकार के ‘इकोनॉमिक अफ़ेयर्स डिवीजन’ के आधिकारिक एक्स हैंडल का एक पोस्ट वायरल (Pakistan Ministry of Economic Affairs viral post) है. इसमें पाकिस्तानी सरकार ने अपने इंटरनेशनल पार्टनर्स से और अधिक लोन (Pakistan Loan appeal) की अपील की है. वहीं, तनाव कम करने में मदद करने की भी मांग की है.
'ये कोई तरीका है भीख मांगने का?' पाकिस्तान ने लोन मांगने वाली बात तो झुठला दी, मगर मीम अटैक से बच ना पाया
Pakistan claims account hacked: पहले पाकिस्तान ने लोन की मांग की. फिर जिस पोस्ट में ये मांग की गई थी, उसे फ़र्ज़ी बताया. कहा कि ये अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन Social Media User को इससे क्या ही मतलब है. उन्होंने तो पाकिस्तान के ख़ूब मज़े लिये हैं.

हालांकि, कुछ ही देर में पाकिस्तानी सरकार की तरफ़ से स्पष्टीकरण आ गया. इस पोस्ट के एक घंटे बाद पाकिस्तान के ‘इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री’ ने एक बयान जारी किया. दावा किया कि ये अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, इस एक घंटे के दौरान गंगा में बहुत पानी बह चुका था.
भारत के सोशल मीडिया योद्धाओं ने कमान संभाल ली थी. इन ‘योद्धाओं’ ने पाकिस्तान की बहुत बुरे तरीक़े से ट्रोल कर दिया. इस ट्रोलिंग की अगुवाई की प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने. PIB ने गोलमाल फ़िल्म का एक मीम शेयर किया. लिखा- ये कोई तरीक़ा है भीख मांगने का?

एक यूज़र ने तो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फ़ोटो ही एडिट कर दी. यूज़र ने शाहिद को कॉफी मग की जगह कटोरा पकड़ा दिया.

प्रणव महाजन नाम के एक यूज़र ने लिखा- ‘कम से कम भीख छुप कर मांग लेते.’

सागर नाम के एक यूज़र ने दावा किया कि पाकिस्तान जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, वो पहले से ही लोन में लिये गए हैं. सागर ने बताया कि इन ‘उधार के मिसाइलों’ के इस्तेमाल के बाद पाकिस्तान सोच रहा होगा- ‘स्टाइल मारते-मारते यहां तक (गले तक) कर्जे में डूब चुका हूं मैं.’

वहीं, टीवी पत्रकार मानक गुप्ता ने भारत सरकार से अपील कर दी कि वो इस अकाउंट को डिलीट ना करे.

फ़िर हेरा फ़ेरी पिक्चर वाला लक्ष्मी चिटफंड तो याद ही होगा आपको. वही, जहां 21 दिन में पैसा डबल होता था. हमारा मतलब पैसा डबल का लालच देकर मोटी-चौड़ी चपत लगाई जाती थी. खुरपेंच नाम के यूज़र ने इसी मूवी का एक सीन शेयर किया और लिखा- ‘सिर्फ़ ये अब पाकिस्तान की मदद कर सकती हैं.’

प्रयाग नाम के यूज़र ने पाकिस्तान से पूछा- ‘दो दिन में ही पैसा ख़त्म?’ वहीं, मानस मुदुली नाम के एक यूज़र ने पाकिस्तान को अलग ही सलाह दे डाली. लिखा- ‘इसका एक सिंपल सा समाधान है. वो ये कि पाकिस्तान भारत का 29वां राज्य बन जाए. इसके बाद आपको किसी लोन की ज़रूरत नहीं होगी.’
वहीं, एक यूज़र ने लिखा- ‘पाकिस्तान भीख मांग कर भारत से जंग नहीं जीत सकता.’

बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद, भारत ने 6 और 7 मई की देर रात पाकिस्तान पर कार्रवाई की. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद, पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कई नाकाम कोशिशें की हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का जवाब कैसे दिया?