The Lallantop

'PAK के 8-10 जेट गिराए... उन्हें सुनाने दो मनोहर कहानियां', एयरफोर्स चीफ ने जेट के नाम भी बताए

Op Sindoor के दौरान Air Marshal AK Bharti ने मुस्कुराते हुए कहा था कि जो भी पाकिस्तानी जेट्स गिरे हैं वो 'हाईटेक' थे. तब अंदाजा लगाया गया कि ये पाकिस्तान के F-16 या JF-17 में से कोई जेट हो सकते हैं. लेकिन 3 अक्टूबर को Air Chief Marshal AP Singh ने इस सवाल का साफ-साफ जवाब दे दिया.

Advertisement
post-main-image
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (PHOTO-AajTak)

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स के चीफ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ने बड़ा खुलासा किया है. एयर चीफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 8-10 फाइटर जेट्स को तबाह किया है. पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के अमेरिकन मेड F-16 और चीन में बने JF-17 को इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था. 93वें एयरफोर्स डे (Air Force Day) पर एयर चीफ ने बताया कि पाकिस्तान जो दावे भारतीय जेट्स को लेकर कर रहा है, वो उन्हें करने दें. वो पाकिस्तान की 'मनोहर कहानियां' हैं जो वो अपनी जनता को सुना रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हाई-टेक जेट्स मार गिराए 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस, एयर मार्शल एके भारती से एक सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के कौन से जेट गिराए? उस समय एयर मार्शल भारती ने मुस्कुराते हुए कहा था कि जो भी जेट्स गिरे हैं वो 'हाईटेक' थे. तब अंदाजा लगाया गया कि ये पाकिस्तान के F-16 या JF-17 में से कोई जेट हो सकते हैं क्योंकि दोनों ही हाईटेक जेट्स हैं. लेकिन 3 अक्टूबर को एयर चीफ मार्शल ने इस सवाल का साफ-साफ जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया कि पूरे संघर्ष के दौरान भारत ने कम से कम 8-10 पाकिस्तानी जेट मार गिराए थे.

जमीन से लेकर आसमान तक तबाह हुआ पाकिस्तान

एयर चीफ के अनुसार भारत ने हवाई युद्ध के दौरान 4-5 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स और एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट (संभवतः AWACS और C-130 एयरक्राफ्ट) को मार गिराया गया था. इसके अलावा 4-5 ऐसे जेट्स को तबाह किया गया जो उनके एयरबेस पर हैंगर में खड़े थे. ये अमेरिकन मेड F-16 फाइटर जेट्स थे जो मेंटेनेंस के दौरान एयरबेस पर खड़े थे. इसके अलावा भारत की सटीक स्ट्राइक्स ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम्स, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, रनवे और हैंगर्स को भारी नुकसान पहुंचाया था.

Advertisement

जेट्स के अलावा, जमीन पर जिन ठिकानों को तबाह किया गया उनमें चार जगहों पर रडार, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो रनवे, तीन हैंगर और एक जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल (SAM) सिस्टम शामिल है. एयर चीफ संभवतः 10 मई की बात कर रहे थे, जब भारत ने पाकिस्तान के 11 मिलिट्री एयरबेस को निशाना बनाया था. इसी के बाद पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से संपर्क कर सीजफायर के लिए कहा.

वीडियो: 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस पर दागी गई थी ब्रह्मोस मिसाइल, सबूत मिले हैं

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement