मानवता, संवेदनशीलता, सहिष्णुता, सहनशीलता, सामाजिक चेतना, सहानुभूति आदि कुछ भारी-भरकम खूबियां हैं, जो इंसानों में पाई जाती हैं. क्या भारत के नेताओं में इन खूबियों का अकाल पड़ गया है? जवाब आप तय करिए, मामला हम बताते हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर काफी अच्छा हंस लेते हैं. आपको यकीन ना आए, तो उन्नाव रेप पीड़िता के सवाल पर उनकी हंसी जरूर देखिए.
उन्नाव रेप पीड़िता का जिक्र हुआ तो हंसने लगे ओमप्रकाश राजभर, फिर आगे बोले क्या?
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के सवाल पर हंसने वाले Om Prakash Rajbhar अकेले नहीं थे. वीडियो में उनके साथ दूसरे लोग भी हंस रहे थे. कांग्रेस और RJD ने ओमप्रकाश राजभर की जमकर आलोचना की है.


2017 के उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी है. कोर्ट ने सेंगर की उम्रकैद पर भी रोक लगा दी. रेप पीड़िता और उनकी मां इस फैसले से निराश हैं. उन्होंने दिल्ली के इंडिया गेट पर सेंगर को जमानत देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती इंडिया गेट से हटा दिया.
बुधवार, 24 दिसंबर को एक पत्रकार ने ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली पुलिस की इसी कार्रवाई पर सवाल किया. राजभर से पूछा गया कि दिल्ली के इंडिया गेट से पुलिस ने पीड़िता और उनकी मां के अलावा महिला कार्यकर्ता को भी हटा दिया. इस पर राजभर ने कहा,
"इंडिया गेट से? घर तो उनका उन्नाव है."
फिर राजभर ने हंसते-खिलखिलाते हुए कहा,
“घर तो उनका उन्नाव है. तो दिल्ली से...”
इसके बाद तो राजभर की हंसी रुकी ही नहीं. उन्नाव रेप पीड़िता के सवाल पर हंसने वाले राजभर अकेले नहीं थे. वीडियो में उनके साथ दूसरे लोग भी हंस रहे थे.
कांग्रेस ने ओमप्रकाश राजभर के बर्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा,
"इस वीडियो में सिर्फ राजभर जी की हंसी और तंज सुनिए. किस मिट्टी के बने बेशर्म लोग हैं ये."

बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी राजभर की आलोचना की. RJD की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने X पर कहा,
"जब नीतीश जी ने महिला डॉक्टर का नकाब खींचा था, पीछे खड़े लोग ठहाके लगा रहे थे!
आज जब पत्रकार ने कुलदीप सिंह सेंगर की बेल की बात की और कहा "पुलिस रेप पीड़िता को जंतर-मंतर से ले गई" तो ओमप्रकाश राजभर हंसने लगे!
ये हंसी कितनी घिनौनी है. मर्दों की ये हंसी न्याय के लिए महिलाओं की बेबसी के ऊपर भद्दा मजाक है.
ये नेता हैं हमारे! इन्हें देखिए और सोचिए देश में महिलाओं का भविष्य कितना खतरनाक और डरावना है."

ओमप्रकाश राजभर ने उन्नाव रेप पीड़िता और उनके परिवार की सुरक्षा पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों के लिए कोर्ट ने व्यवस्था दी है. आगे कहा कि कोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुलदीप सिंह सेंगर पीड़ित परिवार से 5 किलोमीटर दूर रहेंगे.
वीडियो: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक, फिर भी जेल में रहेंगे?














.webp)




.webp)
.webp)