The Lallantop

युवती ने होटल में बुलाया, 'शारीरिक संबंध बनाए!' फिर रेप केस की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी

Gorakhpur के नाबालिग के मुताबिक वो अपने घर वालों को बताने ही वाला था, लेकिन इसी बीच युवती उसके घर पहुंच गई और उसके पिता से 12 लाख रुपये की डिमांड करने लगी. न देने पर कथित तौरपर Fake Rape Case की धमकी देने लगी.

Advertisement
post-main-image
गोरखपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है (PHOTO-X)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लव, सेक्स और फिर ब्लैकमेल कर जबरन वसूली का मामला सामने आया है. लड़की पर आरोप है कि उसने उम्र में खुद से छोटे लड़के का पहले ब्रेनवाश किया, उसे बहला-फुसला कर होटल में ले गई और वहां उसके साथ संबंध बनाए. जब उसका काम निकल गया तो वो लड़के के पिता को ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपये की डिमांड करने लगी. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती 

ये पूरा मामला गोरखपुर के गीडा थाने से जुड़ा है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के लड़के की पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की से हुई. लड़की उम्र में उससे बड़ी थी, लेकिन फिर भी दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद मुलाकात की बारी आई तो युवती लड़के को गोरखपुर के ही एक होटल में ले गई. वहां कथित तौरपर शारीरिक संबंध बनाए और होटल का बिल आदि का पेमेंट भी लड़के से ही करवाया. ये पेमेंट ऑनलाइन करवाया गया, इसलिए इसकी जानकारी सामने आ गई. फिर इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो गया. आरोप है कि युवती लड़के को होटलों में बुलाती, शारीरिक संबंध बनाती, और फिर पेमेंट भी लड़के से ही करवाती.

फर्जी रेप केस की धमकी 

युवती पर आरोप है कि उसने कई बार नाबालिग लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके कुछ दिन बाद युवती कथित तौरपर लड़के को फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी. वो लड़के के घर गई और सुलह करने के लिए लड़के के पिता से 12 लाख रुपये की डिमांड की. लेकिन लड़के के पिता ने उसे 12 लाख रुपये नहीं दिए. इस बात पर लड़की गोरखपुर के ही सहजनवा थाने गई और रेप केस दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन लड़का नाबालग था इसलिए उस पर केस दर्ज नहीं हो सका.

Advertisement
लड़के के बताने पर युवती की कहानी सामने आई 

इसके बाद लड़के ने पुलिस को पूरी कहानी बतानी शुरू की. सहजनवा के रहने वाले लड़के ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान इस लड़की से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. उस समय उसकी उम्र 16 साल थी. काफी समय तक संपर्क में रहने के दौरान युवती ने उसे बातों में उलझा लिया. इसके बाद एक दिन युवती ने उसे गीडा के एक होटल में बुलाया. वहां पर वो उसे कमरे में लेकर चली गई और रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाए. संबंध बनाने के बाद उसने होटल का बिल पेमेंट भी लड़के से ही कराया. इसके बाद तो जैसे यह सिलसिला शुरू हो गया. युवती उसे अलग-अलग होटलों में बुलाती रही और उसका शोषण करती रही.

(यह भी पढ़ें: फर्जी रेप केस में लड़के को जेल कराने वाली लड़की को कोर्ट ने दी 'बराबर' सजा)

किशोर का आरोप है कि युवती ने कई बार उससे रुपये भी लिए. वह परेशान होकर घरवालों को इस बारे में बताने वाला था लेकिन इसी बीच युवती उसके घर पर पहुंच गई और पिता से 12 लाख रुपये सुलह करने के नाम पर मांगने लगी. घरवालों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर नाबालिग बेटे को फंसाने का प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच कराई गई पर केस दर्ज नहीं हुआ. बाद में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर गीडा थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वीडियो: गोरखपुर PAC कैंप में महिलाओं ट्रेनी सिपाहियों के गंभीर आरोप

Advertisement