दिल्ली के BMW कार एक्सीडेंट मामले में आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस एक्सीडेंट में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में तैनात (Delhi BMW accident) डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. वहीं, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि वो पीड़ित को 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में इसलिए ले गई थीं, क्योंकि वो घबराई हुई थीं. उन्हें केवल उसी अस्पताल के बारे में जानकारी थी.
BMW Crash: नवजोत को पास के अस्पताल में क्यों नहीं ले गए? आरोपी गगनप्रीत ने ये बताया
दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान गगनप्रीत ने बताया कि कोविड-19 के दौरान उसके बच्चे वहां भर्ती थे, इसलिए ये बात उसके दिमाग में आई.


इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान गगनप्रीत ने बताया कि कोविड-19 के दौरान उनके बच्चे वहां भर्ती थे, इसलिए ये बात उनके दिमाग में आई. दुर्घटना के बाद, नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को एक डिलीवरी वैन में जीटीबी नगर के एक अस्पताल ले जाया गया. उस वक्त आरोपी उनके साथ थे.
पीड़ित की बात नहीं मानी?मामले में दर्ज FIR में पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्होंने बार-बार आरोपियों से उन्हें पास के ट्रॉमा सेंटर ले जाने की विनती की थी. लेकिन गगनप्रीत ने उनकी बात अनसुनी कर दी और उन्हें 19 किलोमीटर दूर एक छोटे से ट्रॉमा सेंटर में ले गया. पीड़िता का दावा है कि ये ट्रॉमा सेंटर आरोपी के किसी परिचित का था. वहीं पीड़िता के बेटे ने आरोप लगाया कि समय पर इलाज मिलता तो उसके पिता को बचाया जा सकता था.
आरोपी गगनप्रीत ने बताया कि लोगों ने नवजोत और उनकी पत्नी को गाड़ी से बाहर निकाला था. इस बीच, पोर्टर वैन के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. उसने बताया कि लोगों ने मृतक और उनकी पत्नी को गाड़ी में बिठाया था. बाद में, आगे की सीट पर एक महिला आई और उसे आजादपुर के अस्पताल चलने को कहा. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने पूछा कि वो पीड़ितों पास के अस्पताल क्यों नहीं ले गईं, तो गगनप्रीत ने बताया कि वो घबराई हुई थीं और उन्हें केवल इसी अस्पताल के बारे में पता था.
‘गाड़ी में 5 लोग थे’
एक्सीडेंट के दौरान कार में गगनप्रीत मक्कड़ अपने पति परीक्षित के साथ थीं. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वो अपने पति, दो बच्चों (6 साल की बेटी और 4 साल के बेटे) और हाउसहेल्प के साथ गुरुग्राम से अपने घर जा रही थीं.
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. नशे के आरोपों के संबंध में आरोपों के ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं. जिसकी जांच अभी नहीं आई है.
वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई