The Lallantop

पान मसाले के दाने-दाने में केसर का दम? शाहरुख, अजय और टाइगर को अब ये बात साबित करनी पड़ सकती है

Shahrukh Khan Pan Masala Notice: याचिकाकर्ता ने कहा है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है और ये पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है. ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी उसमें नहीं डाली जा सकती है.

post-main-image
जयपुर के एक जिला उपभोक्ता फोरम ने नोटिस जारी किया है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

दाने-दाने में केसर का दम… पान मसाले के ऐड में देश के बड़े अभिनेताओं के मुख से ऐसी पंक्तियों को तो सुना ही होगा. लेकिन क्या सच में पान मसाले के हर दाने में केसर मिला हुआ है? अब ये बात शाहरुख खान, अजय देवगन (Ajay Devgan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और गुटखा कंपनी को कानूनी रूप से साबित करनी पड़ सकती है. क्योंकि जयपुर के एक जिला उपभोक्ता फोरम ने इनको नोटिस (Notice to Shahrukh Khan) जारी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम जयपुर-द्वितीय’ ने ये नोटिस जारी किया है. इसमें मशहूर अभिनेताओं के साथ-साथ विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भी नाम है. शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इस गुटखे का प्रचार करते हैं. फोरम ने भ्रामक विज्ञापन के इस मामले में इनको 19 मार्च को पेश होने को कहा है. 

फोरम के चेयरमैन ग्यारसीलाल मीना और फोरम की मेंबर हेमलता अग्रवाल ने ये आदेश जारी किया. जयपुर के रहने वाले योगेन्द्र सिंह बडियाल ने इस मामले की शिकायत की है. उनका कहना है कि जेबी इंडस्ट्रीज देश में बड़ी मात्रा में विमल पान मसाला बेचती है. शिकायत में कहा गया,

शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं. विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है. जबकि सच्चाई ये है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है और ये पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है. ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी उसमें नहीं डाली जा सकती है.

याचिकाकर्ता ने आगे कहा,

ये भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पान मसाला और तंबाकू पाउच का ये कॉम्बो खरीदें और इसके निर्माता (कंपनी) को मुनाफा हो.

ये भी पढ़ें: 'युवाओं को मरते नहीं देख सकता...' झारखंड में गुटखा बैन से पहले बोले स्वास्थ्य मंत्री

शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता इस पान मसाले के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं. याचिकाकर्ता ने कहा,

कंपनी करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही है. दूसरी ओर आम लोग पान मसाला और तंबाकू के हानिकारक और जानलेवा मिश्रण गुटखा का सेवन कर रहे हैं. और कैंसर जैसी बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं. गुटखा के नाम से जाना जाने वाला ये मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है. ऐसे में वो आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर इसका विज्ञापन कर रही है.

योगेन्द्र सिंह बडियाल ने इस विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: कन्नौज के गुटखा मैन को किस नेता से शिकायत है?