The Lallantop

'रहस्यमयी बीमारी' से 17 की मौत! राजौरी पहुंची केंद्र की टीम को बावड़ी में क्या मिला?

जांच टीम ने शुरुआती तौर पर "रहस्यमयी बीमारी" की वजह मौत की संभावना को फिलहाल खारिज कर दिया है. माना जा रहा है कि बावड़ी के पानी में कीटनाशक के अवशेष हैं. स्थानीय प्रशासन ने बावड़ी को सील कर दिया है.

post-main-image
राजौरी के गांव में जांच करती टीम. (फोटो- पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 17 लोगों की ‘रहस्यमयी’ मौत मामले में जांच टीम ने शुरुआती तौर बावड़ी के पानी को दूषित पाया है. शुरुआती जांच में बावड़ी के पानी में कीटनाशक के अवशेष मिले हैं. आशंका जताई जा रही कि जान गंवाने वालों ने यही दूषित पानी पीया होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जांच टीम ने शुरुआती तौर पर किसी "रहस्यमयी बीमारी" की वजह से मौत की आशंका को फिलहाल खारिज कर दिया है. गांव से लिए गए 3,500 सैंपल में किसी बैक्टीरिया या वायरस की मौजूदगी नहीं मिली है. सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सैंपल की जांच करने पर इसमें कीटनाशक होने का पता चला है. इसी के चलते फिलहाल के लिए बावड़ी को सील कर दिया गया है ताकि इलाके के बाकी लोग उसके पानी का इस्तेमाल न कर सकें. सभी गांव वालों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा. 

सूत्रों ने बताया कि Chemical and Fertilizers Ministry के एक्सपर्ट्स ने बावड़ी से पानी के सैंपल इकट्ठे किए हैं. हालांकि, टीम की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. फिलहाल ऐसा नहीं कहा जा सकता कि मौतों का संबंध Neurotoxin नाम के ज़हरीले केमिकल से है. लेकिन इसकी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले की जांच के लिए एक केंद्रीय टीम जम्मू-कश्मीर पहुंची है. टीम लोकल अथॉरिटी के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है. 

जान गंवाने वाले सभी 17 लोग राजौरी के बुढ़ल गांव के ही रहने वाले हैं. जान गंवाने वालों में 14 बच्चे भी शामिल हैं. 18 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम बनाकर गांव भेजने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, टीम में गृह, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य मंत्रालय के एक्सपर्ट्स को शामिल किए जाने की बात थी. 

शरीर के इस सिस्टम पर असर डालता है Neurotoxin

बताते चलें कि Neurotoxin एक ऐसा ज़हरीला केमिकल है जो इंसान के नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. आसान भाषा में कहें तो यह हमारे शरीर के "कम्युनिकेशन सिस्टम" को बिगाड़ देता है. यह सीधे तौर पर दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड और नर्वस सिस्टम पर असर डालता है जो हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों को कंट्रोल करते हैं. यह केमिकल कीटनाशकों में भी पाया जाता है.

वीडियो: दिल्ली के सबसे बड़े कूड़े के पहाड़ पर काम करने वाले ये लोग कहां रहते हैं?