महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार, 8 दिसंबर को उस वक्त हलचल मच गई जब शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक सनसनीखेज दावा कर दिया. आदित्य ने बताया कि सत्ता गठबंधन के एक प्रमुख घटक दल के ‘22 विधायक बीजेपी में आने को तैयार’ हैं. उन्होंने दावा किया कि ये विधायक सीएम देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी माने जाते हैं. आदित्य के इस दावे पर देवेंद्र फडणवीस का जवाब भी आया.
'22 विधायक बीजेपी में जाने वाले हैं', आदित्य के दावे से खलबली, सीएम फडणवीस का जवाब आया
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना हमारी मित्र पार्टी और असली शिवसेना है. बीजेपी को उनके विधायकों की कोई जरूरत नहीं है.


आदित्य ने तंज कसते हुए कहा था कि सत्ताधारी गठबंधन को विपक्ष के नेता की नियुक्ति में देरी करने की इतनी घबराहट क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि ये 22 विधायक पिछले कुछ महीनों से ‘भारी फंडिंग ले रहे’ हैं और अब पूरी तरह मुख्यमंत्री की धुन पर नाच रहे हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक अरुण भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने भास्कर जाधव के नाम को लेकर चल रही खबरों को ‘अंदर से प्लांट किया हुआ’ बताकर खारिज कर दिया.
इस दावे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत पलटवार किया और आदित्य की बातों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा,
“अगर कोई ऐसा कह रहा है, तो कल कोई और भी कह सकता है कि आदित्य ठाकरे के 20 विधायक बीजेपी के साथ हैं. सिर्फ बोल देने से कुछ नहीं होता.”
फडणवीस ने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना हमारी ‘मित्र पार्टी और असली शिवसेना’ है. बीजेपी को उनके विधायकों की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने महायुति को मजबूत करने और शिंदे सेना को और सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया.
इस मामले पर शिंदे खेमे का जवाब भी आया. मंत्री संजय शिरसाट ने आदित्य को चुनौती देते हुए कहा कि पहले वो अपने 20 विधायक तो बचा लें. वहीं, विधायक नीलेश राणे ने व्यंग्य कसते हुए कहा,
“क्या आदित्य ठाकरे ने अब ज्योतिष का धंधा शुरू कर दिया है?”
आदित्य ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और शिंदे गुट के बीच ये तीखी जुबानी जंग एक बार फिर महायुति के अंदरूनी तनाव और समीकरणों को सामने ला रही है. आने वाले समय में देखना होगा कि किसकी बातें सच होती हैं.
वीडियो: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म ने उन्हें नेता बनने के लिए किया था इंस्पायर











.webp)









