The Lallantop

'22 विधायक बीजेपी में जाने वाले हैं', आदित्य के दावे से खलबली, सीएम फडणवीस का जवाब आया

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना हमारी मित्र पार्टी और असली शिवसेना है. बीजेपी को उनके विधायकों की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
post-main-image
देवेंद्र फडणवीस ने महायुति को मजबूत करने और शिंदे सेना को और सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया. (फोटो- PTI)

महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार, 8 दिसंबर को उस वक्त हलचल मच गई जब शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक सनसनीखेज दावा कर दिया. आदित्य ने बताया कि सत्ता गठबंधन के एक प्रमुख घटक दल के ‘22 विधायक बीजेपी में आने को तैयार’ हैं. उन्होंने दावा किया कि ये विधायक सीएम देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी माने जाते हैं. आदित्य के इस दावे पर देवेंद्र फडणवीस का जवाब भी आया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आदित्य ने तंज कसते हुए कहा था कि सत्ताधारी गठबंधन को विपक्ष के नेता की नियुक्ति में देरी करने की इतनी घबराहट क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि ये 22 विधायक पिछले कुछ महीनों से ‘भारी फंडिंग ले रहे’ हैं और अब पूरी तरह मुख्यमंत्री की धुन पर नाच रहे हैं. 

इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक अरुण भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने भास्कर जाधव के नाम को लेकर चल रही खबरों को ‘अंदर से प्लांट किया हुआ’ बताकर खारिज कर दिया.

Advertisement
फडणवीस ने बताया बेबुनियाद

इस दावे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत पलटवार किया और आदित्य की बातों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा,

“अगर कोई ऐसा कह रहा है, तो कल कोई और भी कह सकता है कि आदित्य ठाकरे के 20 विधायक बीजेपी के साथ हैं. सिर्फ बोल देने से कुछ नहीं होता.”

फडणवीस ने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना हमारी ‘मित्र पार्टी और असली शिवसेना’ है. बीजेपी को उनके विधायकों की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने महायुति को मजबूत करने और शिंदे सेना को और सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया.

Advertisement

इस मामले पर शिंदे खेमे का जवाब भी आया. मंत्री संजय शिरसाट ने आदित्य को चुनौती देते हुए कहा कि पहले वो अपने 20 विधायक तो बचा लें. वहीं, विधायक नीलेश राणे ने व्यंग्य कसते हुए कहा,

“क्या आदित्य ठाकरे ने अब ज्योतिष का धंधा शुरू कर दिया है?”

आदित्य ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और शिंदे गुट के बीच ये तीखी जुबानी जंग एक बार फिर महायुति के अंदरूनी तनाव और समीकरणों को सामने ला रही है. आने वाले समय में देखना होगा कि किसकी बातें सच होती हैं.

वीडियो: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म ने उन्हें नेता बनने के लिए किया था इंस्पायर

Advertisement